Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSayed Mohammad Ashraf Advocates Education for National Progress in Sikandra

मोहब्बत से नफरत का करना होगा खात्मा

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि एक दिवसीय दौरे के दौरान जमुई के सिकंदरा पहुंचे प्रसिद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 3 Dec 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि एक दिवसीय दौरे के दौरान जमुई के सिकंदरा पहुंचे प्रसिद्ध दरगाह कछौछा शरीफ के सज्जाद नशीन ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के संरक्षक सैयद मोहम्मद अशरफ का लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुल्क के हालात को बदलने के लिए हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है अगर हम शिक्षित होंगे तो खुद को भी बेहतर बनाएंगे और देश को तरक्की याफ्ता बनाने में तुम्हारा हिस्सा होगा। वहीं उन्होंने कहा कि मुल्क में नफरत को मोहब्बत से समाप्त किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि आज हम पैसे के पीछे भाग रहे लोगों की चाहत होती है कि उनकी इज्जत हो और इज्जत होगी तभी उनके पास पैसा आएगा लेकिन ऐसा नहीं है। आप शिक्षित बनो आपके पास इज्जत और पैसा दोनों आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए हमें इल्म की जरूरत है। सैयद मोहम्मद अशरफ ने कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल भेजें उन्हें अच्छी शिक्षा दें ताकि वह घर समाज और देश में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर मौलाना जमाल, मोहम्मद भोला खान, हाफिज नेजाम, हाफिज किताब उल्लाह, मौलाना फारूक, मौलाना साजिद, मोहम्मद गुड्डू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें