Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSanitation Workers Strike Over Delayed Salaries in Sikandra

सफाई कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं होने पर किया हड़ताल

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि समय पर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 19 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि समय पर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं होने पर सभी सफाई कर्मियों ने एक दिन के लिए अपने काम को बंद कर विरोध जताया है। बताया जाता है कि सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर दर्जनों सफाई कर्मियों को रखा गया है। नगर पंचायत का गठन होने के बाद तीन वर्षों से सभी सफाई कर्मी विभन्नि बार्डो में अपना-अपना कार्य करते हैं। लेकिन सफाई कर्मियों को समय से वेतन का भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मियों के द्वारा एक जगह पर एकत्रित होकर इसका विरोध जताया गया। जानकारी देते हुए बमबम, सरवन , उमेश, रोहित मलिक, अजय, सूरज , बबलु आदि ने बताया कि नगर क्षेत्र में हमलोग सफाई का काम करते हैं लेकिन नगर पंचायत के द्वारा समय पर हम लोगों का वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर हम सभी काम को बंद कर हड़ताल पर है। वेतन के भुगतान होने पर हम सभी काम पर लगेंगे। इस दौरान मौके पर दिनेश डोम, इंदल डोम, राजेश डोम, बासों डोम, सुनीता देवी, किरण देवी, अंजू देवी, रेखा देवी, मिंता देवी सहित दर्जनों सफाई कर्मी काम बंद कर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें