Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRural Girl Deepika Bharti Becomes Revenue Officer by Passing BPSC Exam

दीपिका भारती ने दूसरे प्रयास में पास की बीपीएससी परीक्षा, बनी राजस्व अधिकारी

दीपिका भारती ने दूसरे प्रयास में पास की बीपीएससी परीक्षा, बनी राजस्व अधिकारी दीपिका भारती ने दूसरे प्रयास में पास की बीपीएससी परीक्षा, बनी राजस्व अधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 29 Nov 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on

झाझा । नगर संवाददाता सोनो प्रखंड के तिलवारिया गांव निवासी दीनदयाल बरनवाल एवं गृहणी पूनम देवी की पुत्री दीपिका भारती ने अपने दूसरे प्रयास में बीपीएससी परीक्षा पास कर राजस्व अधिकारी बनी हैं। सुदूर ग्रामीण परिवेश में रहकर बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर उन्होंने 69 वीं बीपीएससी पास करने में सफलता प्राप्त कर ली। देवघर से झाझा लौटने एवं झाझा स्टेशन पहुंचने पर यहां के व्यापारिक व अन्य संगठन के लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उत्साही समाजसेवी सुभाष बरनबाल, रौशन कुमार, श्रवण कुमार, सुरज बरनबाल, सोनू बरनवाल, सुभाष सोनू, राकेश कुमार, चंदन कुमार ने दीपिका को पुष्प गुच्छ प्रदान कर शॉल ओढ़ा कर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया। दीपिका की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय जमुई से हुई और उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण की। बताया कि इसके बाद मगध महिला कॉलेज पटना से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया और फिर इग्नू से राजनीति शास्त्र में ही स्नातकोत्तर परीक्षा पास की। दीपिका ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रकाशित परीक्षा फल में उनका रैंक 169 है और वह राजस्व अधिकारी के रूप में चयनित हुई हैं। कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्रा पूरी लग्न से अपनी तैयारी जारी रखें और सबसे ज्यादा बड़ी बात यह है कि अभिभावकों को अपनी बच्चियों पर भरोसा करनी चाहिए। दीपिका ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरुरत है केवल उसे निखारने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें