Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRobbery in Guguldih Village Thieves Strike Two Homes at Night Stealing Cash and Jewelry

गुगुलडीह गांव में एक रात दो घरों में हुई चोरी

गुगुलडीह गांव में एक रात दो घरों में हुई चोरी गुगुलडीह गांव में एक रात दो घरों में हुई चोरी गुगुलडीह गांव में एक रात दो घरों में हुई चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 6 March 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
गुगुलडीह गांव में एक रात दो घरों में हुई चोरी

गुगुलडीह गांव में एक रात दो घरों में हुई चोरी गुगुलडीह गांव में एक रात दो घरों में हुई चोरी

गहने सहित नगदी ले उड़े चोर

बाहर से दरवाजा बंद कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

फोटो - 05, परिचय - चोरी की घटना के बाद पीड़ित के घर जूटे ग्रामीण

फोटो - 06, परिचय - इसी खिड़की को तोड़ चोर घर के अंदर घुसे थे

बरहट, निज संवाददाता

बरहट थाना क्षेत्र के गूगलडीह गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनों घरों आसपास ही थे। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी । जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित की पहचान गांव के प्रहलाद राम तथा मदन पंडित बताए गए हैं। पीड़ित प्रहलाद राम ने बताया कि रात में चोरी की घटना घटित हुई है। उन्होंने बताया कि खिड़की मिट्टी और ईट से जोड़ा हुआ था।चोर खिड़की के दीवार को काट घर के अंदर घुसकर प्रवेश किया और दरवाजे के कुंडी को बाहर से लगा दिया गया।अंदर सारा परिवार सोए हुए थे। उन्होंने बताया कि एक लाख के करीब का गहना सहित 14 हजार नगद और जमीन के कागजात की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए गहने बना कर रखे थे। वहीं पीड़ित मदन पंडित ने बताया कि सभी रात में सोए हुए थे,तभी चोर छत के सहारे घर में घुसकर बक्सा तोड़कर गहना और नगदी ले गया। एक साथ दो घरों हुई चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं। इस मामले में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी है। मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है। पीड़ित परिवार के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है । आवेदन मिलते ही पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी।

चोरी की घटना के उद्द्भेदन के प्रति पुलिस के संवेदनहीनता बढ़ा रहा है पीड़ित परिवारों का पीड़ा

चोरी की घटना का उद्द्भेदन नहीं होने से बढ़ता जा रहा है चोरों का मनोवल

घटना के साक्ष्य के मौजूदगी के बाद भी घटना का उद्भेदन में शिथिलता पुलिस के कार्य शैली पर उठा रहा है सवाल

चोरों द्वारा एक एक दिन में तीन से चार घरों को निशाना बनाकर पुलिस को दे रही है खुली चुनौती

सोनो, निज संवाददाता

क्षेत्र में लगातार घटित हो रही चोरी की घटना का उद्द्भेदन नहीं होने के कारण चोरों का मनोवल बढ़ता जा रहा है।चोरों द्वारा आये दिन किसी न किसी घरों को निशाना बनाते हुए गृहस्वामी द्वारा वर्षों कमा कर किसी प्रयोजन के लिये जमा की गई पूंजी पलकों में गायब कर उन्हें सड़क पर लाने को मजबूत कर रहें हैं।पीड़ित परिवारों का कहना है कि हम लोग तो इस उम्मीद के साथ पुलिस थाने में गुहार लागते हैं कि पुलिस द्वारा घटित चोरी की घटना का उद्द्भेदन कर चोरी गये समान की बरामदगी सुनिश्चित करेगी, साथ ही चोरों को गिरफ्तार कर उसे सजा भी दिलवाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। चोरी की घटना के पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिक का फाइल इसी प्रकार धुल फांक रही होती है। जिससे पीड़ित परिवार का पीड़ा और भी बढ़ता जा रहा है। अलग अलग थाना क्षेत में तीन माह के अंदर दर्जन भी चोरी की घटना घटित हो चुकी है लेकिन आज तक पुलिस द्वारा किसी भी चोरी के घटना के उद्द्भेदन में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

लगभग 20 लाख की संपत्ति की हुई चोरी :

बीते 7 फरवरी 25 को सोनो थाने के राजपुर गांव में राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित शालिग्राम मंडल के अवासीय परिसर का चोरों ने निशाना बनाया तथा सीढ़ी के सहारे दो मंजिले छत पर चढ़ा व खिड़की के ग्रिल काटकर कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखा स्टील अलमीरा तोड़कर अलमीरा में रखे नकदी 60 हजार लगभग 100 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी की जेवरात समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति की चोरों ने चोरी कर ली।घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में चेहरा ढके चार की संख्या में चोरों को देख जा रहा है।इतनी बड़ी चोरी की घटना व सीसीटीवी में चोरी के साक्ष्य मौजूद होने के बाद भी पुलिस द्वारा घटना के एक माह पूरा हो जाने के बाद भी घटना का कोई सुराग नहीं ढूढ पाना पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा।आज के समय मे जब तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पुलिस एक से एक बड़ी घटना का उद्द्भेदन करने में सफलता हासिल कर रही है और यह मामुली चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होना पुलिस की उदासीनता को दर्शाती है।

एक सप्ताह के अंदर चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना :

दूसरी घटना बटिया थाना क्षेत्र की बताई जाती है बीते दिसंबर माह में चोरों का आतंक से गांव के लोग रातजग्गा करने को मजबूर थे बीते दिसंबर माह के एक सप्ताह के अंदर लगातार तीन घरों व दुकानों में चोरी की घटना का अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनोती दे दी थी। बीते 5 दिसंबर को बटिया थाना के इटवा कालीपहाड़ी के बबलू यादव के घर चोरों ने सेंगमारी कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली 8 दिसंबर 24 को बटिया थाना के महुगाय निवासी रामदेव मंडल के दुकान मे चोरों ने उत्पात मचाया । दुकान का ताल काटकर नगदी समेत सभी दुकान में रखे सामानों की चोरी कर ली उसी रात उसी गांव के राजू मंडल का घर को भी चोरों ने निशाना बनाया चोरों ने घर मे प्रवेश कर कमरे में रखा अलमीरा तोड़कर नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा ली।

एक रात में दुकान समेत तीन घरों में चोरों ने दिया चोरी घटना का अंजाम :

26 दिसंबर 24 को बटिया थाना से महज 500 मीटर के दूरी पर अवस्थित कालीपहाड़ी चौक पर अवस्थित सोनू वर्मा के ज्वेलरी के दुकान पर चोरों ने दाव आजमाया तथा दुकान का दीवार काटकर दुकान में रखे लाखों की ज्वैलरी की चोरी कर ली उसी रात काली पहाड़ी चौक पर कैलाश माथुरी व वालेश्वर सिंह के घर भी चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है। उपरोक्त सभी चोरी की घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है लेकिन अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्द्भेदन करने में पुलिस सफल नहीं हो पाई है। चोरी की घटना के प्रति पुलिस के संवेदनहीनता के कारण ऐसे दर्जनों चोरी की घटना घटित होने के बाद भी गृहस्वामी थाने का रुख नहीं करते और चोरी को अपनी नियति मान लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें