Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईRobbery at Sikandra Jeweler Thieves Steal Jewelry Worth 2 Lakhs

दीवार को तोड़कर चोरों ने नगदी सहित करीब दो लाख के जेवरात की चोरी

सोमवार रात अज्ञात चोरों ने सिकंदरा बाजार के मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स की दीवार तोड़कर लगभग दो लाख के जेवरात और बीस हजार नगद चुरा लिए। चोरी के खिलाफ सर्राफा व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दीं और पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 6 Nov 2024 01:42 AM
share Share

दीवार को तोड़कर चोरों ने नगदी सहित करीब दो लाख के जेवरात की चोरी दीवार को तोड़कर चोरों ने नगदी सहित करीब दो लाख के जेवरात की चोरी

चोरी के विरोध में मंगलवार को समस्त सर्राफा व्यवसाईयों ने अपने दुकान को रखा बंद

फोटो - 03, परिचय - दुकान में चोरी के बाद बिखरा समान

फोटो - 04, परिचय - चोरी के विरोध में थाना के समीप मौजूद सर्राफा व्यवसाइ

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि

सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा सिकंदरा बाजार के मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के दीवार को तोड़कर चोरों ने नगदी सहित करीब दो लाख के जेवरात की चोरी कर ली। चोर की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी के विरोध में मंगलवार को समस्त सर्राफा व्यवसाईयों ने अपने दुकान को बंद कर दिया। जानकारी देते हुए सर्राफा व्यवसायी संतोष कुमार वर्मा उर्फ माधो ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की संध्या अपने दुकान को बंद कर घर चला गया। मंगलवार की सुबह को जब मैं अपना दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की दुकान के बगल वाले गली के ग्रिल में लगा ताला पीछे के हिस्से में लगा हुआ है। झांक कर देखा तो दीवार का टूटा हुआ ईट बिखरा पड़ा हुआ है। इसके बाद दुकान का शटर खोलकर देखा गया। तो दुकान में रखे बीस हजार नगद, डेढ़ किलो चांदी सहित रखें अन्य छोटी-छोटी जेवरात को चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख रुपए के संपत्ति की चोरी की गई है। लगातार हो रही चोरी की घटना को देखते हुए समस्त सर्राफा व्यवसाईयों ने अपने दुकान को बंद कर इसका विरोध किया। सभी व्यवसाईयों ने एक साथ मिलकर सिकंदरा थाना पहुंचकर चोरों के खिलाफ आवेदन दिया। इसके साथ चोर की पहचान को लेकर थानाध्यक्ष को सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान की जा रही है। जल्द ही इसमें संलिप्त सभी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

झारखंड चुनाव में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हुए नक्सली संग़ठन

सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के सर्च अभियान के दौरान मिल रहे आईडी बम दे रही है इस बात का संकेत

झारखंड के सीमावर्ती चिहरा व चरकापत्थर थाना क्षेत्र से बरामद हो चुकी है आईडी बम

फ़ोटो - 05 और 06

परिचय - फाइल फोटो बरामद आईडी को डिफ्यूज करते बमनीरोधक दस्ता के सदस्य

सोनो, रजनीकांत

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान के दौरान लगातार बरामद की जा रही आईडी बम सुरक्षा बलों के लिये एक बड़ी चुनौती है। इस आईडी की बरामदगी झारखंड विधानसभा चुनाव पूर्व नक्सलियों द्वारा धमाकेदार उपस्थित दर्ज कराने के प्रयास से इंकार नहीं किया जा सकता है। पिछले शनिवार को सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चिहरा थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे बरमोरिया पंचायत जो कि झारखंड प्रदेश के सीमावर्ती पंचायत बताया गया है उसी पंचायत के तेलंगा जंगल से केन बम बरामद की है। उससे पूर्व भी 15 सितंबर 2024 को स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के पनिचुआं जंगली क्षेत्र के जंगली मार्ग पर स्थापित (प्लान्ट) किया गया आईडी बम की बरामदगी की गई थी। हालांकि सुरक्षा बलों के सतर्कता के वजह से एक बड़ी घटना टल गई, लेकिन क्षेत्र में लगातार आईडी बम की बरामदगी कुछ और ही संकेत दे रही है। मिल रहे जानकारी के अनुसार हासिये पर चले गये नक्सली संगठन क्षेत्र में पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से क्षेत्र में बड़ी व विध्वंसक घटना का अंजाम देने के फिराक में लगे हैं।और नक्सलियों के इस प्रयास में सुरक्षा बल उनके निशाने पर हैं। सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के प्रयास के तहत ही जंगली रास्ते मे बम प्लान्ट किये जा रहे हैं। हालांकि सुरक्षा बलों की सतर्कता लगातार उनके मंशा को विफल कर रहा है। तब भी सुरक्षा बलों की सुरक्षा पर लगातार किये जा रहे प्रहार पुलिस प्रशासन के लिये एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

प्रत्येक चुनाव के दौरान प्रभावी रहा है, नक्सलियों के भय व आतंक :

झारखंड विधानसभा चुनाव के पूर्व चुनावी गतिविधियों में विघ्न डालने व अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर भी नक्सलियों द्वारा इस प्रकार का प्रयास किया जा सकता है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। लगभग दो दशकों तक क्षेत्र में नक्सलियों की समानांतर सत्ता कायम रही। वह दौर था जब नक्सलियों के फरमान के बाद मतदाता मतदान के लिये घर से नहीं निकला करते थे। मतदानकर्मियों के परिवार सुरक्षित घर वापसी के लिये भगवान से दुआ मांगा करते थे। लेकिन क्षेत्र में लगातार केन्द्रीय सुरक्षा बलों की उपस्थिति, के साथ साथ उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के लिये किये गये व किये जा रहे प्रयास के बाद धीरे धीरे नक्सलियों के पैर क्षेत्र से उखड़ने लगा। सिविक एक्शन व उड़ान कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों द्वारा क्षेत्र के लोगों को जीवकोपार्जन के लिये अर्थोपार्जन के गुर सिखाए। गुमराह हो रहे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़कर उनके आर्थिक समृद्धि के लिये प्रयास कर उन्हें स्वाबलम्बी बनाने का कार्य किया गया जिससे धीरे धीरे लोगों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ़ता गया, जिसका परिणाम यह हुआ कि क्षेत्र के लोग नक्सलियों को शरण देने से आनाकानी करने लगे जिससे क्षेत्र में नक्सलियों को सफाया शुरू हो गया बड़े बड़े नक्सली नेता या तो पुलिस के गोली के शिकार हो गये या फिर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। धीरे धीरे क्षेत्र में अमन चैन माहौल कायम होने लगा क्षेत्र में निर्वाध रुप से विकास के कार्य सम्पन्न होने लगा।क्षेत्र में सड़क ,बिजली,पुल पुलिया के साथ साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचने लगी जिससे धीरे धीरे नक्सली हासिये पर आते गये।एक दो चुनाव छोड़ दें तो शेष सभी चुनावों में नक्सलियों को भय और आतंक कायम रहा है। यह पहला मौका है जब झारखंड प्रदेश में दो चरणों मे विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया गया जबकि सुरक्षा के दृष्टि से इस चुनाव से पूर्व झारखंड में पांच से सात चरणों मे चुनाव सम्पन्न कराया जाता रहा है। लगातार प्रशासन की सफलता नक्सलियों के लिये चुनौती बन गई है, जिसके परिणामस्वरूप वे लगातार विध्वंसक कार्यवाई का अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के प्रयास में लगे हैं। और इस विध्वंसक कार्यवाई के लिये झारखंड विधान सभा चुनाव को सुनहरा मौका मान रहे हैं।

क्या कहते है अधिकारी :

केन बम ओर आईडी बम की लगातार बरामदगी क्षेत्र में नक्सलियों के सक्रियता से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन क्षेत्र में सक्रिय सुरक्षा बल के जवानों की सक्रियता कभी भी उनके गलत मंशा में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।

अभिनव तौमर, सहायक सेनानायक

एसएसबी कैंप, चरकापत्थर

रतनपुर के कुराव गांव की महिला रहस्यमय ढंग से हुई गायब

नही मिल रहा सुराग

परिजनों ने थाना में आवेदन दे खोजबीन की पुलिस प्रशासन से लगायी गुहार

फोटो - 07

परिचय - निर्मला देवी की तस्वीर

गिद्धौर, निज संवाददाता

थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले कुराव गांव निवासी सुखदेव राम की पत्नी निर्मला देवी के बीते दिन शुक्रवार एक नवंबर से गायब हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर कुराव गांव निवासी महिला के पुत्र अजय कुमार ने थाना में आवेदन दे अपनी मां निर्मला देवी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार कुराव गांव निवासी सुखदेव राम की पत्नी निर्मला देवी धनबाद पटना इंटरसिटी में बैठकर गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले अपने गांव कुराव के लिए निकली थी जो आज तक घर नही लौट पायी है। आस पड़ोस रिश्तेदारों एवं जान पहचान वालों के यहां परिजनों ने खोजबीन के बाद उक्त महिला के बारे में कुछ भी पता नही चलने पर थक हारकर परिजनों द्वारा महिला के सकुशल बरामदगी को अनहोनी की आशंका से डरे सहमे गिद्धौर थाना में आवेदन दे निर्मला देवी के खोजबीन की गिद्धौर पुलिस से गुहार लगायी है।

चरकापत्थर क्षेत्र में शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

वाईक के सहारे जंगली मार्ग से की जा रही है विदेशी शराब की तस्करी

बाइक के साथ 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद

फोटो - 08

परिचय - गिरफ्तार शराब तस्कर के साथ पुलिस

सोनो, निज संवाददाता

चरकापत्थर जंगली मार्ग से शराब तस्करी के खिलाफ चरकापत्थर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।मौके से वाईक व वाईक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर थानाक्षेत्र के चिल्काखाड़ गांव के अजित कुमार बरनवाल बताया गया है। जानकारी देते हुए एसएचओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि जंगली इलाकों से होकर गुजरने वाली कच्चे रास्तों से खिजरा की ओर बाइक से झारखंड से शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए ही जैसे ही खिजरा गांव मोड़ के समीप पहुंची, बाइक सवार पुलिस को देखकर शराब फेंककर भागने लगा। इस दौरान एक तस्कर को जवानों के सहयोग खदेड़कर बाइक सहित पकड़ा लिया गया। पकड़ाया शराब तस्कर चिल्काखांड का अजीत कुमार वर्णवाल है। बाइक से 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार शहराब तस्कर पर केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जिला क्रिकेट संघ जमुई की बैठक

25 नवंबर को होगा संघ का चुनाव

फोटो - 10

परिचय - जिला क्रिकेट संघ की बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारी

जमुई, नगर प्रतिनिधि

जमुई जिला क्रिकेट संघ ने शारदा सदन में एक अहम बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। चुनाव पदाधिकारी के रुप में रुपेश कुमार सिंह की नियुक्ति पर मुहर लगी। आपको बता दें इसी महीने संघ के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इसी को लेकर चुनाव पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी। बैठक में चुनाव को लेकर संघ के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने एकमत से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की सहमति प्रदान की। जिसके बाद संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कमेटी को भंग करते हुए आगामी 25 नवंबर को चुनाव कराने की औपचारिक घोषणा कर दी। संघ के मुख्य सदस्यों द्वारा जिले में हुए महिला क्रिकेट ट्रायल मैच की चर्चा भी खूब जोर शोर से की गई। जिले में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की चर्चा भी की गई। जिला लीग कराने के लिए सचिव इमरान अख्तर खान को अधिकृत किया गया। बहरहाल अब जमुई जिला क्रिकेट संघ का चुनाव आगामी 25 नवम्बर को होना तय है। संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी रूपेश सिंह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी देंगे। मौके पर डीसीए जमुई के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इमरान खान, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. राकेश, कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया, डीडी वर्मा, राजेश कुमार बरियार, डाक्टर एसएन झा, आशीष कुमार सिंह, जावेद, सौरव गोयल, सत्यम कुमार सिंह, संजीव कुमार, उर्वशी सिंह, संजय कुमार सिंह, आदित्य कुमार, अनुराग कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें