Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईRoad construction started for Thadi village

ठाढ़ी गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू

प्रखंड के पिडरौन पंचायत स्थित वनक्षेत्र के गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। सड़क का निर्माण जमुई खड़गपुर एन एच 333 ए स्थित यात्री सेड मोड़ से ठाढ़ी गांव के समीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 9 May 2020 10:59 PM
share Share

प्रखंड के पिडरौन पंचायत स्थित वनक्षेत्र के गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। सड़क का निर्माण जमुई खड़गपुर एन एच 333 ए स्थित यात्री सेड मोड़ से ठाढ़ी गांव के समीप नवनिर्मित पुल तक होगा। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ठाढ़ी गांव के ग्रामीणों में ख़ुशी ब्याप्त देखा जा रहा है। प्रखंड में यह एक वैसा गांव है। जिसे किसी भी मुख्य ग्रामीण सड़क से संपर्क नहीं था।

ग्रामीणों को अस्पताल,प्रखंड सह अंचल कार्यालय और थाना आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बताया जाता है कि उक्त गांव जंगल के जमीन से घिरा है। वनविभाग स्वयं विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू किया है। जिसकी लम्बाई लगभग 4.5 किलोमीटर बताया जाता है। लगभग दस लाख रुपए खर्च का अनुमान बताया जाता है। जानकारी के अनुसार वनक्षेत्र स्थित गांव में सड़क निर्माण कार्य मिट्टी मौरम और मेटल से किया जाता है। सड़क का निर्माण भी विभाग के निर्देश के आलोक में ही ही किया जाएगा। ग्रामीण देवराज बेसरा,विजय कुमार,वरीय टिकट निरीक्षक रेल शोखेन,बैजनाथ मुर्मू आदि ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि आजादी के बाद गांव को किसी मुख्य सड़क से जुड़ने का सपना साकार हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें