ठाढ़ी गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू
प्रखंड के पिडरौन पंचायत स्थित वनक्षेत्र के गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। सड़क का निर्माण जमुई खड़गपुर एन एच 333 ए स्थित यात्री सेड मोड़ से ठाढ़ी गांव के समीप...
प्रखंड के पिडरौन पंचायत स्थित वनक्षेत्र के गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। सड़क का निर्माण जमुई खड़गपुर एन एच 333 ए स्थित यात्री सेड मोड़ से ठाढ़ी गांव के समीप नवनिर्मित पुल तक होगा। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ठाढ़ी गांव के ग्रामीणों में ख़ुशी ब्याप्त देखा जा रहा है। प्रखंड में यह एक वैसा गांव है। जिसे किसी भी मुख्य ग्रामीण सड़क से संपर्क नहीं था।
ग्रामीणों को अस्पताल,प्रखंड सह अंचल कार्यालय और थाना आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बताया जाता है कि उक्त गांव जंगल के जमीन से घिरा है। वनविभाग स्वयं विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू किया है। जिसकी लम्बाई लगभग 4.5 किलोमीटर बताया जाता है। लगभग दस लाख रुपए खर्च का अनुमान बताया जाता है। जानकारी के अनुसार वनक्षेत्र स्थित गांव में सड़क निर्माण कार्य मिट्टी मौरम और मेटल से किया जाता है। सड़क का निर्माण भी विभाग के निर्देश के आलोक में ही ही किया जाएगा। ग्रामीण देवराज बेसरा,विजय कुमार,वरीय टिकट निरीक्षक रेल शोखेन,बैजनाथ मुर्मू आदि ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि आजादी के बाद गांव को किसी मुख्य सड़क से जुड़ने का सपना साकार हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।