Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRising Theft Incidents in Simultala Police Struggle to Restore Public Trust

सिमुलतला: दो स्थानों पर स्कूल व दुकान में हुई चोरी

सिमुलतला में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल की घटना में चोरों ने मोहम्मद जावेद अंसारी की साइकिल रिपेयर दुकान से 25 हजार रुपये की सम्पत्ति चुरा ली। पुलिस ने चोरी की घटनाओं की जांच शुरू की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 6 Jan 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on

सिमुलतला। चोरी थमने का नाम नहीं, लगातार हो रही चोरी, पुलिस चोरों पर नकेल कसने में असफल है। लोगों को पुलिस पर से उठ रहा विश्वास। ताजा मामला शनिवार की रात्रि सिमुलतला थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम किया गया। वहीं एक जगह चोरों द्वारा असफल प्रयास भी किया गया। बथनावरण गांव में अज्ञात चोरों द्वारा मोहम्मद जावेद अंसारी के साइकिल रिपेयर दुकान का ताला तोड़ कर 25 हजार रुपये की सम्पत्ति की चोरी कर ली गई। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाथनवरण के किचन सेड का ताला तोड़ कर व समरसेबुल तार का बेयरिंग तार का पाईप तोड़ कर चोरो द्वारा असफल प्रयास किया गया। वहीं नागवे गांव के तपन सिंह के घर ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने एक सीट कांशा का बर्तन की चोरी कर चोरी की घटना का अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार मोहम्मद जावेद अंसारी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मेरा साइकल रिपेयर का दुकान का ताला तोड़ कर 25 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली गई। चोरी को लेकर सिमुलतला थाना में आवेदन दिया है। सिमुलतला पुलिस को सूचना मिलते ही मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में बीते एक माह में दर्जनों चोरी की घटना का अंजाम दिया जा चुका है। अभी तक दर्जनों चोरी की घटना में एक भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस असफल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें