Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRising Theft Incidents in Simultala Multiple Shops Targeted Near Police Station

थाने से 100 मीटर की दूरी पर दो दुकानों में चोरी

सिमुलतला थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव बढ़ता जा रहा है। हालिया घटना में, लोहिया चौक पर तीन दुकानों में चोरी की गई। कपड़ा, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की गई। दुकानदारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 30 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on

सिमुलतला। सिमुलतला थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव चरम सीमा पर। आये दिन लगातार चोरी की घटना देखने को मिल रही है। ताजा मामला शनिवार रात्रि सिमुलतला थाना के निकट थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित लोहिया चौक पर सास-बहू कपड़ा दुकान, प्रिया ज्वेलर्स और नीतीश इलेक्ट्रॉनिक दुकानों का शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित कपड़ा दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि रोज की भांति साढ़े नौ बजे दुकान बंदकर घर चले गए, आज सुबह स्थानीय दुकानदार ने मुझे फोनकर जानकारी दिया कि तुम्हारा, मनोज एवं नीतीश के दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर लिया है। जानकारी मिलते ही हम दौड़े-दौड़े दुकान की ओर आये तो देखे की दुकान का शटर का एक ताला तोड़कर अंदर से लगभग चालीस हजार का कपड़ा चोरी कर लिया गया है। वहीं प्रिया ज्वेलर्स के दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि हम कल दुकान नहीं खोले थे, आज सुबह स्थानीय एक दुकानदार ने मुझे फोनकर बताया कि तुम्हारा दुकान में चोरी हो गया है। मैं भागते हुए दुकान पर आया तो देखा कि शटर का ताला तोड़कर ग्राहकों का लगभग पच्चास हजार की ज्वेलर्स चोरी कर लिया गया है। वहीं इलेट्रॉनिक दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि मेरा दुकान का सिर्फ ताला तोड़ा गया है चोरी नहीं हुई है। घटना की सूचना पर सिमुलतला थाना की पुलिस घटना की जांच में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगो का कहना था कि थाना से सौ मीटर दूरी पर यदि एक साथ तीन दुकानों का शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को जिस प्रकार अंजाम दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस रात्रि गश्ती ही नहीं करती है। जब थाना के नजदीक इस तरह की घटना हो रही है तो पुलिस क्या कर रही है। हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है, पिछले तीन माह के अंदर सिमुलतला थाना क्षेत्र में जितने भी सरकारी विद्यालय है कुछ एक छोड़ सभी विद्यालयों में लगा समरसेबुल, एमडीएम का बर्तन की चोरी ही चुकी है और आजतक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन सिमुलतला पुलिस करने में असमर्थ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें