आवास सर्वे सूची में नाम नही जोड़ने की बीडीओ से की शिकायत
चकाई के कियाजोरी पंचायत के ग्रामीणों ने आवास सर्वे में नाम नहीं जोड़ने पर बीडीओ को शिकायत की। उन्होंने पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने और जियो टैग कराने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया पति...

चकाई,निज प्रतिनिधि आवास सर्वे सूची में नाम नहीं जोड़े जाने से नाराज कियाजोरी पंचायत के जोगीयाटील्हा एवं ढोढ़िया के ग्रामीण मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे।ग्रामीणों ने आवास सर्वे में नाम नहीं जोड़ने का शिकायती आवेदन बीडीओ को सौंपा और पीएम आवास सर्वे में नाम जोड़ने एवं जियो टैग कराने की मांग की।शिकायती आवेदन में ग्रामीणों ने मुखिया पति एवं पीआरएस पर नजराना मांगने का भी आरोप लगाया।आवेदन में वार्ड सदस्य सविता देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, बबीता देवी, ममता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि हम लोगों को आज तक आवास योजना। का लाभ
नही मिला है। हम सभी का मकान कच्चा मिट्टी का है। प्रधानमंत्री सर्वे एवं जियो टैग का जो कार्य पंचायत में चल रहा है। उसमें हम ग्रामीणों का आवास सर्वे में नाम नही चढ़ाया गया ना ही जियो टैग किया गया। मुखिया पति चन्द्रमौलेश्वर राय एवं रोजगार सेवक अनिल रविदास का कहना है कि प्रत्येक लाभुक जबतक पांच हजार रूपया करके मेरे पास जमा नही करेगा तबतक ना ही आवास सूची में नाम चढ़ेगा ना ही जियो टैग होगा। हम सभी ग्रामीण मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपना जीवन गुजर बसर करते हैं। ग्रामीणों ने सभी ग्रामीणों का नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में जुड़वाने एवं जियो टैग करवाने की मांग की।साथ ही बीडीओ से भ्रष्ट रोजगार सेवक को पंचायत से हटाने एवं मुखिया पति पर कारवाई करने की भी मांग की है ।
बोले पदाधिकारी
ग्रामीणों का आवेदन मिला है। आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित आवास सहायक को दो दिन में छुटे हुए सभी ग्रामीणों का जियो टैग करके रिपोर्ट करने को कहा गया है।
कृष्ण कुमार सिंह,बीडीओ, चकाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।