नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 4 मई तक
टूर्नामेंट में 16 टीमें लेंगी भाग जमुई, नगर प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण

टूर्नामेंट में 16 टीमें लेंगी भाग जमुई, नगर प्रतिनिधि
जिला मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आगामी 1 से 4 मई तक रेड हीट चैलेंजर कप नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा । जानकारी देते हुए रेड हीट फुटबॉल अकादमी के निदेशक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। यह सभी फुटबॉल मैच रात में खेला जाएगा । मैच सेक्त्रेटरी ललन कुमार ललन ने बताया कि रात में स्टेडियम के चारों कोनों पर लगे हाई मास्ट लाइट की रोशनी में फुटबॉल खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31000, रनर अप को 21000 जबकि सेमीफाइनल में आने वाली टीमों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 15-15 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट के आयोजक रेट हीट फुटबॉल एकेडमी जमुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।