Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRCP Singh s New Party Faces Objection from JDU Leader Sindhu Kumar Paswan Over Appointment

विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर सिंधु पासवान ने जताई आपत्ति

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की नवगठित पार्टी आप सब

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 21 Nov 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की नवगठित पार्टी आप सब की आवाज में जद यू नेता सिंधु कुमार पासवान को सिकंदरा विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर सिंधु पासवान ने कड़ी आपत्ति जतायी है। विदित हो कि आरसीपी सिंह की पार्टी आप सब की आवाज के द्वारा बुधवार को पत्र जारी कर विभिन्न विधानसभा में प्रभारियों की नियुक्ति की गयी थी। पत्र में सिकंदरा के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जद यू नेता सिंधु कुमार पासवान को सिकंदरा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया था। जिसको लेकर जद यू नेता सिंधु कुमार पासवान ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं जनता दल यू का समर्पित सिपाही हूं और पार्टी के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मेरी पूरी आस्था है। वर्तमान में मैं जद यू का सक्रिय सदस्य और नवादा जिला के हिसुआ विधानसभा का प्रभारी भी हूं। परंतु बिना मेरी सहमति की आप सब की आवाज पार्टी के द्वारा मुझे सिकंदरा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। जो बिल्कुल ही तथ्यहीन और भ्रामक है। मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कृत्य किया है। जिसको लेकर मैं जल्द ही संबंधित लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें