उच्च विद्यालय के प्रभारी एचएम के विरुद्ध उठाई आवाज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झाझा इकाई ने परिषद के नगर स्थित कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य प्रखंड...
झाझा। नगर संवाददाता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झाझा इकाई ने परिषद के नगर स्थित कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चांय में बच्चों के निमित्त मध्याहन भोजन योजना के अनाज की कथित रूप से अवैध बिक्री की खबर मीडिया में प्रकाशित होने तथा प्रधानाध्यापक पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग किया जाना है । परिषद के जिला संयोजक सूरज बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री ,भारत सरकार के संयुक्त शिक्षा सचिव, मुंगेर के आयुक्त ,जमुई के जिलाधिकारी एवं जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम पत्र जारी किया है । प्रेषित पत्र में चर्चा है कि जहां पूरा देश इस समय कोरोना वायरस का दंश झेल रहा है, इस विकट परिस्थिति में निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का हाल खस्ता है । इन परिवारों को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते रहे हैं, परंतु चंद बिचौलियों के कारण ये परिवार लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। बीते गुरुवार को उल्लेखित विद्यालय के प्रधानाध्यापक रात्रि प्रहरी एवं रसोईया पति की कथित मिलीभगत से उक्त योजना के तहत बच्चों को दिया जाने वाला अनाज बेचे जाने की योजना के दौरान ग्रामीणों के द्वारा अनाज रंगे हाथ पकड़ी गई। इस खबर ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी और शिक्षा विभाग ,जिला प्रशासन एवं सरकार की ग्रामीणों के द्वारा हंसी उड़ाई गई। पत्र में चर्चा है कि अपने कथन के समर्थन में साक्ष्य भी समर्पित किया जा रहा है। आगे लिखा है कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा नामांकन पंजीकरण एवं अन्य योजनाओं में कथित रूप से वसूली की जाती रही है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अभाविप को कई बार दी गई है । अंत में अनुरोध किया गया है कि दोषियों पर अविलंब कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उल्लेखित पत्र में परिषद के नगर मंत्री आशीष कुमार ,नगर सह मंत्री बबलू कुमार बरनवाल के अलावे कार्यकर्ताओं शेखर कुमार ,मुन्ना कुमार ,नीरज कुमार आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।