Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRailway Traffic Disruption Major Train Cancellations and Delays Due to Bridge Replacement Work

सियालदह मंडल में आरयूबी के निर्माण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

सियालदह मंडल में आरयूबी के निर्माण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव सियालदह मंडल में आरयूबी के निर्माण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 16 Jan 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on

झाझा । निज संवाददाता दमदम जंक्शन-डानकुनी सेक्शन में बाली घाट एवं बाली हॉल्ट स्टेशनों के बीच रेल ओवर ब्रिज संख्या 15/सीसीआर के पुराने स्टील गर्डर के प्रतिस्थापन हेतु आरसीसी बॉक्स लगा कर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के मद्देनजर रेलवे द्वारा 100 घंटे (23.01.2025 के 00:00 बजे से 27.01.2025 के 04:00 बजे तक) के लिए ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक का निर्णय लिया गया है। आसनसोल के पीआरओ के अनुसार इसको ले ट्रेन संचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है।

ये मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी:

12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 21.01.2025 से 23.01.2025 और 25.01.2025)।

15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 22.01.2025).

15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 23.01.2025).

12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 22.01.2025, 24.01.2025 और 26.01.2025)।

मेल/एक्सप्रेस का दमदम जं.-नैहाटी के रास्ते मार्ग परिवर्तन:

12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ : दिनांक 23.01.2025).

12325 कोलकाता-नांगल बांध गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 23.01.2025)

12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.01.2025)।

13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 25.01.2025).

12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.01.2025)।

13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.01.2025).

15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 26.01.25

पांच घंटे देरी से पहुंची कुंभ

झाझा, निज संवाददाता

ट्रेनों के परिचालन का हाल लगातार गड़बड़ ही चलता दिख रहा है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे झाझा पहुंचा करने वाली डाउन की देहरादून-हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट ट्रेन लगभग पांच घंटे की लेट-लतीफी के साथ रात दो बजे के भी कुछ बाद ही पहुंचती दिखी। इसके अलावा बुधवार को विभूति सुपरफास्ट अप वाली करीब एक घंटा तो डाउन वाली डेढ़ घंटे की देरी से तथा अप की साउथ बिहार भी लगभग एक घंटा की देरी से झाझा पहुंचती दिखी।

उधार सामान मांगने पर युवक को पीटकर किया घायल

जमुई, निज संवाददाता

सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधौर गांव में बुधवार को दुकान से उधर सामान मांगने को लेकर दुकानदार सीताराम सिंह अपने पुत्र राजेश सिंह के साथ लक्ष्मण मांझी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे लक्ष्मण मांझी बुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद परिजन द्वारा लक्ष्मण मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की जानकारी घायल द्वारा पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। घायल लक्ष्मण मांझी ने बताया कि गांव में ही सीताराम सिंह का किराना दुकान है। वे कुछ सामान लाने दुकान गए थे। पैसा नहीं रहने की वजह से बाद में पैसा देने की बात कही गई थी। इसी बात को लेकर राजेश सिंह के द्वारा गाली गालौज किया जाने लगा। जब गाली- गलौज का विरोध किया गया तो सीताराम सिंह अपने पुत्र राजेश सिंह के साथ मारपीट करने लगे और डंडा से उनके सिर पर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल लक्ष्मण मांझी ने बताया कि इलाज के बाद एससी एसटी थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें