Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRailway Passenger Stabbed and Robbed of 50 000 at Giddhaur Station

रेलयात्री के साथ चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे पचास हजार रुपये की कर ली छिनतई

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर एक रेल यात्री से चाकूबाजी कर 50,000 रुपये की छिनतई की गई। घटना टाटा छपरा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान हुई। घायल यात्री विनोद यादव को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 16 Jan 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on

रेलयात्री के साथ चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे पचास हजार रुपये की कर ली छिनतई रेलयात्री के साथ चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे पचास हजार रुपये की कर ली छिनतई

फोटो - 01

परिचय - दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल ईलाजरत रेल यात्री विनोद यादव

गिद्धौर, निज संवाददाता

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर एक रेल यात्री से चाकूबाजी कर पचास हजार रुपये छिनतई कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर टाटा छपरा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान अहले सुबह की बतायी जाती है। घायल रेल यात्री की पहचान केवाल फरियता गांव निवासी नंद कुमार यादव के पुत्र बिनोद यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उक्त युवक टाटा छपरा ट्रेन से गिद्धौर रेलवे स्टेशन उतरकर अपने घर केवाल फरियता जा रहा था कि इसी क्त्रम में यह घटना घटी। घटना की सूचना गिद्धौर रेल प्रबंधन द्वारा जीआरपी झाझा को दी गयी। वहीं मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उक्त घायल युवक बिनोद यादव को दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर ईलाज हेतु ले जाया गया। जहां डॉ. प्रदीप कुमार के निगरानी में सीएचओ विक्त्रम गुर्जर द्वारा घायल युवक बिनोद यादव का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है। इधर परीजनों के अनुसार उक्त युवक को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई से बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। इस मामले को ले जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार द्वारा घटना को ले छानबीन जारी है।

आरटीआई के तहत सही जानकारी न मिलने पर डीएम को दिया आवेदन

गिद्धौर, निज संवाददाता

प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता विमल कुमार मिश्रा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना पर आधा अधूरा दिये जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मामले में पूर्ण सूचना दिलवाने का अनुरोध किया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी मांगने के बाद उनके द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। विमल कुमार मिश्र ने कहा कि मैंने 30 दिसंबर 2024 को कोल्हुआ पंचायत में क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी आरटीआई के माध्यम से मांगी थी। इसमें सभी योजना का नाम, उसकी लागत, योजना की अवधि, उसका स्वरुप, लंबाई-चौडाई सहित अन्य सभी तरह की विवरण की मांग की थी। इसके बाद पहले तो बीडीओ सुनील कुमार ने टालमटोल किया। लेकिन बाद में 08 जनवरी 2025 को जानकारी दी गयी। तब केवल खानापूर्ति कर पांच योजनाओं की सूची दी गयी। उन्होंने कहा कि पंचायत में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है लेकिन उन्होंने ना तो योजनाओं की सही जानकारी दी और न ही उसकी राशि की कोई जानकारी दी है। इसे लेकर ही आरटीआई कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को आवेदन पत्राचार का पूर्ण जानकारी दिलाने का अनुरोध किया।

कुख्यात अपराधी पप्पू पासवान गिरफ्तार,जेल

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता

कुख्यात अपराधी पप्पू पासवान पिता स्व. तेजो पासवान साकिन छापा थाना झाझा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। पप्पू को लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार ने उसके घर छापा से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पप्पू पर लक्ष्मीपुर, झाझा और पश्चिम बंगाल के थाना केश दर्ज है। जिसमें लक्ष्मीपुर में छह, झाझा थाना में एक, झाझा जीआरपी थाना में एक और पश्चिम बंगाल के थाना में दो मामले दर्ज हैं। सभी मामले लूट, डकैती, हत्या और आर्म्स एक्ट को लेकर दर्ज बताया जाता है। गिरफ्तार पप्पू लक्ष्मीपुर के एक मामले को छोड़कर अन्य मामले में जमानत पर था। बताया जाता है कि वर्ष 2012 में लक्ष्मीपुर के एक मामले में वह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पप्पू दो माह पूर्व आर्म्स एक्ट के एक मामले में अपने तीन साथियों के साथ पश्चिम बंगाल में जेल गया था। जो हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

बाईक दुर्घटना में अज्ञात के विरुद्ध केश दर्ज

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरवा झाझा सड़क स्थित सुजनी मोड़ के समीप बाईक दुर्घटना में अवकाश प्राप्त वनरक्षी की मौत हो गई थी। मामले को लेकर मृतक मुरारी यादव की पत्नी शबूजबा देवी ने लक्ष्मीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध केश दर्ज किया गया। मृत वनरक्षी का नाम मुरारी यादव बताया जाता है। घटना बीते सोमवार की संध्या उस समय हुई। जब मृतक लक्ष्मीपुर बाजार से घर रामपुर जा रहा था।

जेरूडीह गांव में काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा कल

फोटो - 04

परिचय - जेरूआडीह गाँव में नवनिर्मित काली मंदिर

चकाई, निज संवाददाता

चकाई प्रखंड अंतर्गत जेरूआडीह गांव स्थित श्री श्री 108 काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर 16 जनवरी दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि श्री श्री 108 काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर 16 जनवरी दिन गुरुवार को कलश शोभा यात्रा जेरूआडीह गांव से निकाली जाएगी एवं गांव स्थित यज्ञ मंडप पर स्थापना कर महायज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। 17 जनवरी को मंडप प्रवेश और बेदी पूजन की जाएगी, 18 जनवरी को बेदी पूजन और विशेष अनुष्ठान, 19 जनवरी को मुख्य अनुष्ठान एवं पूर्णाहुति, 20 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर उद्घाटन की जाएगी। उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को भाग लेने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें