Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईRailway Cancels MEMU Services Between Jasidih and Baidyanathdham for 4 Months Introduces Special Trains

जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच रद्द रहेंगी मेमू ट्रेनें.

झाझा। देवघर के पास आरयूआर ब्रिज के निर्माण कार्य के कारण 24 अक्टूबर से जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाएं चार महीनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने जसीडीह और देवघर के बीच छह नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 28 Oct 2024 01:15 AM
share Share

झाझा। जसीडीह बाईपास लाइन कार्य के सिलसिले में देवघर के पास आरयूआर (रेल अंडर रेल) ​​ब्रिज (ब्रिज नंबर बी-1) के निर्माण कार्य के मद्देनजर रेलवे द्वारा बीते 24 अक्टूबर से चार महीनों के लिए जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया गया है। यात्रियों की सुविधा के नजरिए से रेलवे जसीडीह और देवघर के बीच छह यात्री स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इसके अलावा निम्नांकित ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने दी है। परिचालन में फेरबदल: 03562 एवं 03678 बैद्यनाधाम-आसनसोल मेमू स्पेशल को जसीडीह से शुरू किया जाएगा। 03574 किऊल जसीडीह मेमू की रेक जसीडीह से आसनसोल तक 03682 (जसीडीह-आसनसोल मेमू) के रूप में चलेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के नजरिए से बीते 24.10.2024 से चार महीनों के लिए जसीडीह और देवघर के बीच 06 नई यात्री स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जो निम्न समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।

जसीडीह-देवघर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें: जसीडीह-देवघर पैसेंजर स्पेशल जसीडीह स्टेशन से तड़के 03.35 बजे,08.45 बजे,12.30 बजे,अपराह्न 2.40 बजे,सायं 5.45 बजे और रात 10.50 बजे रवाना होगी और क्रमश: 03.50 बजे, 09.05 बजे,12.45 बजे,अपराह्न 3 बजे,सायं 6 बजे और रात 11.05 बजे देवघर पहुंचेगी। जबकि देवघर-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल देवघर से तड़के 04 बजे और रात 11.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

आसनसोल-नौवतनवां के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन: झाझा। रेलवे ने छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने, भीड़भाड़ से निपटने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के नजरिए से रेलवे ने आसनसोल और नौवतनवां के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उक्त जानकारी आसनसोल के पीआरओ ने दी है। 03507 आसनसोल-नौवतनवां स्पेशल ट्रेन 02.11.2024 को आसनसोल से अपराह्न 4.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.35 बजे नौवतनवां पहुंचेगी। जबकि उधर से 03508 नौवतनवां-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 03.11.2024 को नौतनवां से सुबह 08 40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 01.25 बजे (रात) आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,छपरा, सीवान,भटनी,देवरिया सदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे। पीआरओ ने बताया कि उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही सूचित की जाएगी।

आसनसोल और कटिहार के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन : झाझा। रेलवे ने छठ पर्व के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने, यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के नजरिए से आसनसोल और कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल ट्रेन 03.11.2024 को दोपहर 2 30 बजे आसनसोल से खुलेगी और अगले दिन 01.30 बजे (रात) कटिहार पहुंचेगी। जबकि उधर से 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 04.11.2024 को तड़के 04 15 बजे कटिहार से खुलेगी।

कटौना हाल्ट पर ट्रेनों के ठहराव को किया प्रदर्शन: बरहट। कटौना हॉल्ट पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिलाध्यक्ष चंद्रचूड सिंह ने अनशन के दौरान कहा कि कटौना हाल्ट पर 1999 से 2020 तक कुल सात जोड़ी ट्रेनों का ठहराव हो रहा था। कोरोना काल में जब अन्य हॉल्ट पर लोकल ट्रेन के ठहराव को बंद कर दिया गया तो कटौना हाल्ट पर भी ठहराव बंद हो गया। किंतु कोरोना काल के बाद जब अन्य स्टेशनों पर फिर से ठहराव शुरू किया गया किंतु कटौना हाल्ट पर ठहराव नहीं हुआ। जिससे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

इसके लिए ग्रामीणों ने 36 महीने तक अनशन भी किया किंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने बताया कि 1999 में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अथक प्रयास से पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ था। इसके लिए रेलवे ने तकरीबन 35 एकड़ जमीन भी ली थी तथा रेलवे का 40 करोड़ रुपए भी खर्च हुआ बावजूद हॉल्ट पर ठहराव सुनिश्चित नहीं किया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों में निराशा व्याप्त है। उन्होंने बताया कि ट्रेन का ठहराव नहीं होने से 50 गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। धरना प्रदर्शन में लठाने, सुग्गी, कटौना, तेतरिया, डाढ़ा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें