Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRail Police Seizes Foreign Liquor and Beer from Satyaldah Ballia Express

सियालदह बलिया एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब, केन बीयर जब्त

झाझा में सरकारी रेल पुलिस ने सियालदह बलिया एक्सप्रेस से विदेशी शराब और केन बियर जब्त किया। होली पर्व के अवसर पर शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, प्लेटफार्म संख्या 3 पर 10 बोतल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 10 March 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
सियालदह बलिया एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब, केन बीयर जब्त

झाझा। सरकारी रेल पुलिस झाझा ने सियालदह बलिया एक्सप्रेस से विदेशी शराब, केन बियर जप्त किया। होली पर्व को लेकर रेल मार्ग से होने वाली शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर रेल पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के तहत भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में शराब के छापेरी में लावारिस स्थिति में एक झोला मिला जिसको सर्च करने पर अलग अलग ब्रांड की कुल 10 बोतल विदेशी शराब तथा 35 पीस केन बियर बरामद हुआ। वहीं झोला के पास लावारिस स्थिति में रखे एक ट्रॉली बैग की भी तलाशी लिए जाने पर 12 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त कर अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।