Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRaids in the middle of the city confiscation of alcohol

बीच शहर छापेमारी, शराब जब्त

जमुई | संवाद सूत्र बिहार में शराबबंदी के बाबजूद सूबे में धड़ल्ले से बिक रही

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 7 March 2021 10:53 PM
share Share
Follow Us on

जमुई | संवाद सूत्र

बिहार में शराबबंदी के बाबजूद सूबे में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब को लेकर लगातार सरकार की हो रही किरकिरी के बाद उत्पाद विभाग की नींद खुली और जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार के भुख्खड़ मुहल्ले में रविवार को अहले सबेरे छापामारी कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब को जब्त किया गया और लंबे अरसे से अवैध शराब बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमुई उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि जमुई थाना से महज कुछ दूरी पर अवैध शराब बेचने की सूचना लगातार मिल रही थी।

उन्होंने कहा कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद रविवार को पुरानी बाजार के भुख्खड़ मुहल्ला में बबलू कुमार राम और छोटू कुमार के घर पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की और भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब को जब्त करने के साथ-साथ बबलू कुमार राम और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बबलू कुमार के घर से विदेशी शराब के कुल 176 बोतल और देशी शराब के 50 बोतल बरामद किया गया और छोटू कुमार के घर से विदेशी शराब के 90 बोतल और देशी शराब के 70 बोतल जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि इन दोनों द्वारा जिला मुख्यालय में काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी जिसकी सूचना उन्हें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि इन दोनों द्वारा शराब पीने वाले लोगों के घर तक शराब को पहुंचाया जाता था। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर बिहार सरकार अब पूरी तरह से कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने आम जनता से भी अपील किया कि उन्हें जहां भी अवैध शराब के बिक्री होने की सूचना मिले वो उन्हें सरकारी मोबाइल नंबर 9473400616 पर दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें