Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRahul Gandhi s Bihar Visit Congress Meeting Held by District In-Charge Neetu Singh

राहुल गांधी बिहार दौरे को ले जिला प्रभारी सह हिसुआ विधायक ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

कांग्रेस के हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सभा में भाग लें। बैठक में सीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 16 Jan 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on

राहुल गांधी बिहार दौरे को ले जिला प्रभारी सह हिसुआ विधायक ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक राहुल गांधी बिहार दौरे को ले जिला प्रभारी सह हिसुआ विधायक ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

फोटो - 24

परिचय - कांग्रेस कार्यलय में बैठक करते हिसुआ विधायक नीतू सिंह

जमुई-नगर संवाददाता

कांग्रेस के हिसुआ विधायक सह जिला प्रभारी नीतू सिंह बुधवार को जमुई पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन स्थित कार्यालय में बैठक किए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किए। उन्होंने कहा कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में राहुल गांधी की सभा में भाग ले। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए पार्टी पदाधिकारी के साथ रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी हम चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा सीट हमें मिले और इसका फैसला जल्द से जल्द हो ताकि उम्मीदवारों को रणनीति बनाने तथा माहौल बनाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि बिहार आगमन के दौरान राहुल गांधी जो संदेश देंगे उसे आम जनता तक पहुंचाना हमारा काम है। जमुई जिला से फिलहाल कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है लेकिन बगल के जिला नवादा से हम विधायक हैं, इसलिए हम पार्टी से मांग करेंगे की जमुई जिले से उम्मीदवार को खड़ा किया जाए ताकि हमें जीत मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जमुई जिले से विधायक रह चुके हैं।

इस लिए पार्टी के कार्यकताओं की मांग क्या है इसको मैं आला कमान तक पहुंचाने की काम करूंगी ताकि उनकी मांग पूरी हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी जात-पात की राजनीति नहीं करती है हमारा जो पुराना नारा था उसे ही हम नए और आकर्षक तरीके से एक बार फिर जन-जन के बीच पहुंचाएंगे और जनता का समर्थन हासिल करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र गौतम, रामाश्रय सिंह, निवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों ने जाम की समस्या को लेकर एसपी से मिला

सरस्वती पूजा के बाद व्यवसाईयों की समस्या का होगा निदान

जाम से होता है व्यवसाय प्रभावित

फोटो - 26

परिचय - एसपी को पुष्प देते चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता

बुधवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थापित एसपी मदन कुमार आनंद को पुष्प से सम्मानित किया। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने जमुई की समस्या से रूबरू कराया। जमुई में व्यवसाईयों की कई समस्याएं हैं जिसमें जाम की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। उस पर विस्तार से चर्चा हुई। शिष्ट मंडल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर शाह ने कहा कि कचहरी चौक, महाराजगंज और महिसौरी चौक पर जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। यातायात पुलिस व्यवस्था होने के बाद भी जाम की समस्या से जमुई शहर को निजात आज तक नहीं मिल पाया है जिसके कारण व्यवसायी की व्यवसाय प्रभावित हो रही है। महिसौरी चौक, कचहरी चौक के साथ-साथ मार्केट में भी टेंपू व टोटो का जहां तहां स्टैंड बन चुका है। यातायात पुलिस के सामने जमुई नगर में महिसोडी एवं बोघवन तलाव में लगने वाली जाम कि समस्या एवं ट्रेफिक पुलिस के द्वारा सभी चोक पर मनमानी व नाजायज वसुली एवं वन बे ट्रेफिक पर विस्तार से चर्चा किया गया। एसपी ने आश्वासन दिया कि सरस्वती पूजा के बाद हम आपसे मिलकर विस्तार से चर्चा करेंगे और जो सही होगा उसको लागू करेंगे। उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि आप हमें साथ दें। एसपी श्री आनंद ने व्यवसायियों से कहा की घर से निकले टु व्हीलर पर तो हेलमेट लगा कर ही निकले। सचिव शंकर साव, महेश प्रसाद बरनवाल, सुचित कुमार, सचिन मालाकार, अंजन रजक, अंकित केसरी, चंद्रकांत भगत, राजकुमार साह, महेश प्रसाद बरनवाल आदि व्यवसाईयों की समस्या को लेकर एसपी कार्यालय गए थे।

मकर संक्रांति के दिन गिद्धेश्वर में लगा मेला

फोटो - 19

परिचय - गिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालू

खैरा, निज संवाददाता

गिद्धेश्वर पहाड़ की तलहटी में अवस्थित गिद्धेश्वर नाथ धाम में मकर संक्रांति के अवसर पर भारी मेला लगा । घना कुहरा लगने ओर ठंडी हवा के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु गिद्धेश्वर मंदिर पहुंचे और शिवलिंग का पूजा अर्चना किया । मकर संक्रांति के पुनीत अफसर पर प्रतिवर्ष यहां मेला लगता है। खैरा, सोनो, जमुई, सिकंदरा, कौवाकोल तीसरी थाना क्षेत्र से भी पूजा करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं । पूजा करने के पश्चात लोग गिद्धेश्वर पहाड़ की ऊंची चोटी पर जाते हैं और वहां से ग्रामीण क्षेत्र को दूर-दूर तक देखकर आनंदित होते हैं। चोटी पर बजरंगबली का मूर्ति लगभग 1 वर्ष पूर्व स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। तब से वहां और भी अधिक भीड़ लगती है । मंदिर के पंडा एवं वयोवृद्ध श्रद्धालु बताते हैं कि यहां का शिवलिंग आपरूपी है और बेल के पेड़ में तीन से लेकर चार और पाँचदल का भी बेलपत्र मिलता है । जो श्रद्धालुओं के मन को आकर्षित करता है और लोग गिद्धेश्वर मंदिर पहुंचने हैं और पूजा अर्चना करते हैं। हालांकि मंदिर से पूर्व कियुल नदी में अबिरल धारा बहती थी जो आज लुप्त हो गयी। बालू उठाव के कारण नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हैं उसी में जान को जोखिम में डालकर लोग स्नान करके पूजा करते हैं।

झोंपा मेले में वाहन पार्किंग को जमीन घेरने में विवाद, तानी पिस्टल

झाझा,निज संवाददाता

झाझा थाना क्षेत्र में लगने वाले मेले में वाहनों की पार्किंग हेतु जमीन घेरे जाने के दौरान एक पक्ष द्वारा पिस्टल तान दिए जाने का मामला सामने आया है। इस क्रम में झाझा के योगियाटिल्हा निवासी गणपति यादव द्वारा अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध झाझा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। बकौल आवेदक,वाहन पार्किंग को ले जमीन घेरे जाने के दौरान मौके पर पांच-छह नकाबपोश लोग धमके एवं उस पर पिस्टल तान दी थी। बताया कि शोर पर लोगों को आता देख आरोपित पिस्टल वहीं छोड़ कर भाग गए थे। जानकारीनुसार बाद में ग्रामीणों ने देसी कट्टे को पुलिस के हवाले कर दिया था।

क्रिकेट मैच के पुराने विवाद को ले मारपीट व छिनतई

झाझा,नि.सं.

झाझा थाना के बोड़वा,फतेहपुर निवासी विकास कुमार ने थाना में आवेदन दे बताया है कि जब वह किसी कार्य के सिलसिले में बोड़वा बाजार गया तो वहां लोहजरा के विकास कु.यादव व विशुनदेव कुमार एवं कटहराटांढ़ के अजय व मिथिलेश कुमार एवं चार अज्ञात ने पूर्व के एक क्रिकेट मैच में हुए झगड़े को ले मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया तथा साथ ही गले से सोने का ताबिज भी छीन ली थी।

घर में घुसकर महिला से बदसलूकी,मारपीट व छिनतई

झाझा,नि.सं.

झाझा थाना के बलियाडीह की आशा देवी पति सुनील यादव ने थाना में आवेदन दे आरोप लगाया है कि वह जब घर पर अकेली थी तभी गांव का गुड्डू यादव बाजबरन दरवाजा खोल कर उसका हाथ खींचते हुए जबर्दस्ती करने लगा था। उसके शोर मचाने ब्लाउज फाड़ दिया व बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया था। बचाने को जब ससुर गोपाल यादव आए तो उक्त आरोपी के अलावा उसके परिवार के जागेश्वर, मोहन, रेणु एवं गीता देवी भी आकर मारपीट करने लगे एवं उसकी सोने की कानबाली, चांदी पायल व बर्त्तन आदि ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें