इचोड तथा महना गांव जाने वाली सड़क मार्ग गढ्ढे में तब्दील
इचोड तथा महना गांव जाने वाली सड़क मार्ग गढ्ढे में तब्दील इचोड तथा महना गांव जाने वाली सड़क मार्ग गढ्ढे में तब्दील
अलीगंज । निज सवांददाता अलीगंज प्रखण्ड क्षेत्र में कई ऐसे ग्रमीण सड़क सम्पर्क मार्ग है ,जिसमे जगह-जगह गढ्ढे निकल आये है,सड़क में गढ्ढे है,या गड्ढे में सड़क इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है, ऐसे सड़क मार्ग पर हल्की सी वर्षा होने पर सड़क के गड्ढे में पानी जमा हो जाता है,जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसा ही हाल है,महना गांव जाने वाली सड़क का जो जमुई-नवादा स्टेट हाइवे 8 से महना बजरंगवली मंदिर के समीप से निकलकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर महना गांव तक जाती है , इस सड़क मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे निकल आये है,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से सड़क मार्ग का निर्माण हुआ है तब से आज तक मरम्मत नही हुई है, सड़क खराब रहने के कारण गाड़ी को गांव तक जाने में काफी कठिनाई होती है, यदि कोई बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना होता है तो अत्यधिक किराया देना पड़ता है। पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय प्रतिनिधि को अवगत कराया लेकिन कुछ सुनवाई नही हुई। हलाकि सड़क निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रफुल मांझी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री द्वारा 40 लाख की लागत से शिलान्यास किया गया है,अब देखना है कि निर्माण कार्य कब से शुरू होता है। इस गांव प्लस टू विद्दालय हो जाने से छात्र -छात्राओं को भी विद्दालय जाने में असुविधा होती है। यही हाल अबगिला चौरासा पंचायत के इचोड गांव जाने वाली सड़क का है,इस सड़क मार्ग में भी जगह-जगह गढ्ढे निकल जाने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अबगिला चौरासा पंचायत के मुखिया कोमल कुमारीं प्रतिनिधि सोनू कुमार ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई वार ग्रामीण विकास विभाग से बात किया ,सड़क की अनुशंसा भी होकर चुकी है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।