दबंगों ने की पिटाई, पुलिस समझौता करने का बनती है दबाव
जमुई में दबंगों ने एक व्यक्ति को मारपीट का शिकार बनाया। जब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, तो उन्हें समझौता करने का दबाव डाला गया। एसपी मदन कुमार आनंद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित जांच का...

दबंगों ने की पिटाई, पुलिस समझौता करने का बनती है दबाव दबंगों ने की पिटाई, पुलिस समझौता करने का बनती है दबाव
एसपी के दरबार में पीड़ितों ने लगाई फरियाद
फोटो: 25
जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
एसपी मदन कुमार आनंद लगातार पीड़ितों की समस्या को सुनकर उस सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सबसे खराब स्थिति यह है कि ज्यादातर शिकायत थाना अध्यक्ष या फिर कांड के अनुसंधान कर्ता का ही होता है। आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती है और किसी संगीत मामले पर कितना गंभीर होती है यह भी जनता दरबार में सामने आता है। ताजा मामला गढ़ी थाने का है। जहां सुखवातांड के निवासी इंद्रदेव कुमार दास एसपी को फरियाद करते हुए कहते हैं कि उनके बेटे को दबंगों ने मारपीट किया। जब इसकी शिकायत करने को खुद पहुंचे तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस को सूचना दी। दरोगा जी से जब संपर्क किया तो उनका कहना था समझौता कर लो। नहीं तो तुम पर भी केस करेगा और तुम भी तुमको भी जेल भेज देंगे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की और घटना में उपस्थित लोगों का बयान भी लिया गया। आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं। उन लोगों के द्वारा भी झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने एसपी को पूर्व के एक घटना की भी विस्तृत जानकारी दी। उसे मामले में भी पुलिस अधीक्षक ने जांच कराया था जिसमें आरोपी सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार को निलंबित किया गया था। पूरे मामले को सुनकर एसपी मदन कुमार आनंद ने तत्काल थानाध्यक्ष को जांच होने तक कोई भी कार्रवाई करने से मना किया। जांच में जो सही पाया जाएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। बता दे कि इससे पूर्व भी नीतू देवी नामक एक महिला अपने ऊपर हुए जुर्म की कहानी को लेकर एसपी के पास मिलने पहुंची थी। गढ़ी थाना क्षेत्र की नीतू देवी का आरोप भी पुलिस पदाधिकारी पर ही था जो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते थे। उस मामले को भी एसपी श्री आनंद ने संज्ञान में लिया था। स्वयं मामले की जांच करने की बात कही थी। मोहनपुर थाना के एक मामले में भी एसपी काफी गंभीर दिखे। चिमनी संचालक गोपाल मंडल बीते 21 फरवरी से लापता है। मामला भी थाने में दर्ज किया गया है। अब तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। 2019 में भी गोपाल मंडल का अपहरण हुआ था। अपराधियों ने फिरौती की राशि लेकर उसे मुक्त किया था। इस मामले में भी एसपी काफी गंभीर दिखे और उन्होंने कहा कि स्वयं इस मामले को देखेंगे। जो भी होगा उचित कार्रवाई करेंगे ।
बिहार ने दी इज्जत, उतरेंगे कर्ज : शिवदीप लांडे
बिहार के युवाओं में कौशल की नहीं है कमी
फोटो 26
परिचय
जमुई,हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
बिहार पुलिस में कभी सिंघम के नाम से मशहूर रहे आईपीएस ऑफीसर शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार ने उन्हें बहुत इज्जत दी है। बिहार का कर्ज़ उतारने के लिए निकले हैं। वह जमुई में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भले ही वे अब सरकारी सेवा में नहीं हैं लेकिन समाज और देश के प्रति वही फर्ज आज भी उनमें है। श्री लांडे ने कहा यहां के युवाओं में कौशल की कोई कमी नहीं है यहां के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं। दूसरे प्रदेशों के नवनिर्माण में बिहार के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। समझ में यह नहीं आता है कि आखिर वे बिहार के लिए क्यों नहीं कुछ कर पाते ? उन्होंने कहा कि हर जगह की अलग-अलग समस्या होती है। यहां की भी अलग समस्या है। वे चाहते हैं कि युवा आगे बढ़े और एक नए बिहार का निर्माण करें। हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं की बड़ी भूमिका होती है, यह बात सही है। लेकिन किसी भी सदन में युवाओं का प्रतिशत महज 2% भी नहीं है। जो है भी वह राजनीतिक परिवार या खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार में कुछ नया हो। हालांकि अपने आप को राजनीति में जाने की बात से इनकार करते हैं।
द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य जमुई आएंगे 07 को , कार्यक्रम की तैयारी जारी।
जमुई। निजसंवाददाता
द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज अगामी 07 मार्च को जमुई आएंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम की तैयारी जारी है।
मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक ने जगतगुरू शंकराचार्य निर्धारित कार्यक्रम के दरम्यान 07 मार्च को विद्यालय के मरकट्टा इकाई में नव-निर्मित शिक्षण भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद तय तिथि को ही संध्या 05:00 बजे से उनका प्रवचन होगा। उन्होंने धर्मानुरागियों से आग्रह करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को सुनिश्चित समय पर नामित स्थान पहुंचें और जगतगुरू शंकराचार्य का प्रवचन सुनकर यश का भागी बनें।
उधर प्राचार्य निभा रानी ने बताया कि जगतगुरू शंकराचार्य के आगमन को देखते हुए विद्यालय भवन का रंग-रोगन जारी है। स्वच्छता पर खास निगाह रखी जा रही है। पाठशाला को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मेहमानों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाएगा। प्राचार्य ने भी पाठशाला परिवार के साथ तमाम हितैषियों से गुजारिश करते हुए कहा कि भारी संख्या में 07 मार्च को मणिद्वीप एकेडमी की मरकट्टा इकाई आएं और कार्यक्रम का साक्ष्य बनकर पुण्य कमाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।