Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPolice Seizes English Liquor from Auto in Chakai-Giridih Main Road Operation

ऑटो से 44 बोतल शराब जब्त, धराया

चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग में पोझा मोड़ के समीप चिहरा थाना पुलिस ने एक ऑटो से 44 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया। ऑटो में तहखाना बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 27 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

चकाई। चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग में पोझा मोड़ के समीप से वाहन जांच के दौरान चिहरा थाना पुलिस ने एक ऑटो से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया है। साथ ही ऑटो चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया है। ऑटो में बने तहखाना में छिपाकर शराब की खेप झारखंड के चतरो से जमुई ले जाया रहा था। इस संबंध में चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग में पोझा मोड़ के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक ऑटो को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान ऑटो में बॉक्स बने रहने की आशंका होने पर उसकी बारीकी से जांच की गई तो उसमें बने तहखाना में 44 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया। शराब बरामद होने पर चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया गया एवं ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें