गुमशुदा युवती शादी रचाने के बाद लौटी
झाझा में एक युवती को पुलिस ने बरामद किया है, जो एक सप्ताह पहले गुमशुदा हो गई थी। युवती ने दावा किया है कि उसने गुमशुदगी के दौरान शादी कर ली थी। उसके पिता ने स्थानीय युवक पर शक जताते हुए पुलिस में...

झाझा । निज संवाददाता हफ्ते भर पूर्व गुमशुदा हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल व न्यायालय में बयान दर्ज कराया। जानकारीनुसार युवती ने खुद के बालिग होने का दावा करते हुए गुमशुदगी के दौरान शादी रचा लेने की बात पुलिस को बताई है। ध्यान रहे कि बीती 15 अप्रैल को झाझा नप क्षेत्र के बाबूबांक निवासी उक्त युवती के पिता ने अपनी लड़की के गम हो जाने व इस संबंध में स्थानीय भलुआ मोहल्ले के राहुल कुमार नामक युवक पर शक जताते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था। बताया था कि युवती 14 अप्रैल को दिन में महिला महाविद्यालय से टीसी लाने जाने की बात कहकर निकली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।