Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPolice Raid Against Illegal Liquor in Khaira Eight Named in FIR

पुलिस से धक्का-मुक्की एवं बदतमीजी करने के मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी

खैरा के नवडीहा महादलित टोला में पुलिस ने शराब के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की के मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 15 Dec 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

खैरा । निज संवाददाता खैरा थाना अंतर्गत नवडीहा महादलित टोला में गुरुवार की रात पुलिस शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की एवं उससे बदतमीजी करने के मामले में एलटीएफ प्रभारी पुअनि. विद्यारंजन कुमार के बयान पर थाने में केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में आठ लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें संजीत मांझी, महेश मांझी, थमहन मांझी, तुलसी मांझी, दिनेश मांझी, उल्लू मांझी और संजय मांझी का नाम शामिल है। दर्ज केस के अनुसार अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर एलटीएफ प्रभारी विद्यारंजन कुमार दलबल के साथ नवडीहा महादलित टोला में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया था। शराब जब्त कर पुलिस मोहित को थाना ला रही थी। इसी दौरान उक्त नामजद लोगों ने उग्र होकर पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करते हुए विरोध किया था। हालांकि, बाद में पुलिस की गश्ती पार्टी के पहुंचने पर सभी लोग भाग खड़े हुए थे। थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें