चकाई मोड़ से छह शराबी गिरफ्तार
चकाई । निज प्रतिनिधि जमुई एसपी के निर्देश पर चकाई थाना पुलिस के द्वारा
चकाई । निज प्रतिनिधि जमुई एसपी के निर्देश पर चकाई थाना पुलिस के द्वारा बुधवार की रात भी शराब और शराब कारोबारियों के धरपकड़ के लिए विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने चकाई मुख्य चौक के समीप से शराब के नशे में रहे छह व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में मुख्य चौक के समीप कुछ लोग लड़खड़ाकर चल रहे थे। सभी को थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया तो छह लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई। शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ में उनलोगों ने अपनी पहचान चकाई थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी मो.शहीम और गजही निवासी शिवलाल बेसरा, चिहरा थाना क्षेत्र के पोझा निवासी आशीष आनंद, अविनाश मुर्मू, निकोलस मुर्मू तथा मोहन हेंब्रम के रूप में बताई है। उनलोगों के विरुद्ध विधि संगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय जमुई भेज दिया गया है। गिरफ्तारी अभियान में एसआई अखिलेश कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।