फर्जी अपहरण मामले का चौथा आरोपी भी धराया
फर्जी अपहरण मामले का चौथा आरोपी भी फर्जी अपहरण मामले का चौथा आरोपी भी धरायाफर्जी अपहरण मामले का चौथा आरोपी भी धराया
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि 14 वर्षीय बालक के फर्जी अपहरण मामले में सुतली बम बनाने वाले नक्सली गिरोह के एक सदस्य सहित मारपीट मामले का तीन आरोपी एवं एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी से 10 नवंबर की रात 14 वर्षीय बालक के फर्जी अपहरण मामले में शामिल साजिशकर्ता घर के सदस्य सहित चार आरोपी को गिरफ्तार कर 22 नवंबर को जेल भेज दिया गया। एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसे एसपी के द्वारा गठित टीम में शामिल एसडीपीओ सतीश सुमन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत चितोखोर निवासी पांचु खैरा पिता रमल खैरा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पांचु खैरा नक्सली गिरोह का सदस्य रह चुका है। जिसके द्वारा सुतली बम बनाया गया था। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पोहे गांव में दो पक्ष में हुई मारपीट एवं गोलीबारी के आरोप में कपिलदेव राम को गिरफ्तार किया गया है। वही थाना क्षेत्र के करमा गांव से मारपीट का फरार आरोपी मोती यादव के दो पुत्र रामबालक यादव एवं जोगी यादव को गिरफ्तार किया गया है। वही बाराबाद गांव निवासी फरार वारंटी रुदल तांती पिता बिरजू तांती को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपी को थाना के अवर निरीक्षक रिंकू रजक के द्वारा शनिवार को जमुई न्यायालय भेजा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।