शराब के नशे हंगामा कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार
चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ चौक से शराब
चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ चौक से शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया की बासुकीटांड़ चौक पर शराब के नशे में तीन व्यक्ति द्वारा हो हल्ला किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस टीम को बासुकीटांड़ चौक सत्यापन के लिए भेजा गया। तीन व्यक्ति को सड़क पर हो हल्ला करते पाया गया। पुलिस वाहन को देख वे लोग भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। तीनों को थाने लेकर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की गई। जिसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि होने पर गिरफतार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गैनाडीह गांव निवासी कर्णधीर कुमार तथा देवघर जिला के देवघर थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार रावत और उत्तम कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। तीनों के विरुद्ध विधि संगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।