Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईPolice activism increased in enforcement of dowry act

दहेज अधिनियम लागू करवाने में पुलिस की सक्रियता बढ़ी

समाज मे दहेज और बाल विवाह कुंडली मार कर बैठा है।जिसका नतीजा प्रत्येक माह समाचार पत्रों में चर्चा का विषय बना रहता है।इसे जड़ से समाप्त करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 23 May 2021 04:14 AM
share Share

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता

समाज मे दहेज और बाल विवाह कुंडली मार कर बैठा है, जिसका नतीजा प्रत्येक माह समाचार पत्रों में चर्चा का विषय बना रहता है।इसे जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार ने कानून भी बना रखा है।लेकिन इसे सरजमीन पर उतारना प्रसाशन के लिए चुनोती बनी है।लेकिन इस अधिनियम को समाज मे लागू कराने के लिए लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित सक्रिय दिखते हैं।

थानाध्यक्ष की सक्रियता उस समय बढ़ जाती है, जब कोई प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बंधने के पहले दहेज मुंह खोले खड़े होता है। साथ ही मामला थाना पहुंचता है। ताजा मामला बीते शुक्रवार की रात्रि को देखा गया, जब पुलिस प्रसाशन की सक्रियता से प्रवीण कुमार और विभा कुमारी शादी के बंधन में बंधे। जिसका गवाह बना थाना परिसर के समीप के दुर्गा मंदिर।जहां वर और वधु पक्ष के महिला और पुरुष ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व प्रवीण के पिता शंकर दास जो दहेज के लिए अड़े थे को दहेज त्यागना पड़ा।बताया जाता है कि प्रवीण और विभा के बीच बीते कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसमें दोनों ने एक दूसरे का होने का कसमें क़समें खाया था।लेकिन इस दौरान प्रवीण के पिता शंकर दास दहेज की मांग करने लगे।जिसमें मामला थाना पहुंचा।इसके पूर्व भी चालू माह में थानाध्यक्ष ने दहेज के खतिर टूटते हुए दो रिश्ते को जोड़ने में सफल रहे।जो क्षेत्र में चर्चाका विषय बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें