Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईPassenger Vehicle Collides with Tree 5 Injured in Sikandra

दाना चक्रवाती तुफान से धान की फसल प्रभावित

दाना चक्रवाती तुफान से धान की फसल प्रभावित दाना चक्रवाती तुफान से धान की फसल प्रभावितदाना चक्रवाती तुफान से धान की फसल प्रभावित

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 27 Oct 2024 02:08 AM
share Share

सड़क किनारे पेड़ से टकराई सवारी वाहन, 5 घायल फोटो-11- घायल ई-रिक्शा चालक

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि

एनएच 333 ए सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग अचंभो गांव के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टोटो के पीछे जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जानकारी के मुताबिक हलसी थाना क्षेत्र के महरथ गांव निवासी परमानंद पंडित का 20 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार टोटो को पिरहिंडा से लेकर सिकंदरा आ रहा था। इसी क्रम में अचंभो गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर टोटो में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें टोटो चालक विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और टोटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल युवक को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया।

राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-चकाई मार्ग के कालीपहाड़ी की घटना

फोटो-03- घटना के बाद सीएचसी में जुटी भीड़

सोनो। निज संवाददाता

शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए। घटना राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-चकाई मार्ग के काली पहाड़ी के पास की बताई गई है। बताया गया कि चकाई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे एक पेड़ में ठोकर मार दी जिससे पिकअप सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बटिया पुलिस उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में तीन को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है। घायलों में झाझा थाना क्षेत्र के छुछुनरिया गांव के कपिलदेव मंडल (45) विभीषण मंडल (33) व जितेंद्र मंडल (33), फतेहपुर के सचिन कुमार (24) खलासी मोहल्ला झाझा के मो साहिर अंसारी (40) शामिल है। बताया जाता है कि सभी चकाई से पिकअप से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बटिया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी के समीप तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सहायता से बटिया पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद घायल कपिलदेव मंडल, विभीषण मंडल व जितेंद्र मंडल को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

प्लस टू विद्यालय चितोचक विद्यालय भवन निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

फोटो-10- प्लस टू विद्यालय चितोचक विद्यालय भवन निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

झाझा। नगर संवाददाता

शनिवार को उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय चितोचक विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास विधायक दामोदर रावत के द्वारा संपन्न हुआ। सभा की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार एवं मंच संचालन वरीय शिक्षक नागेश्वर तुरी ने की। इस अवसर पर विद्यालय की बच्चियां रिया कुमारी, टीसा कुमारी, पिंकी कुमारी ,मौसम कुमारी, कुमकुम, आरुषि, श्वेेता, नैना, निशु, निभा ने स्वागत गान प्रस्तुत की। विधायक ने कहा कि बिहार सरकार पूरे प्रदेश में हाई स्कूल को प्लस टू कर दी है और बच्चे बच्चियों को समुचित शिक्षा के लिए शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाएं चला रही है। विद्यालय भवन ,बेंच, डेस्क, शैक्षणिक उपस्कर, कंप्यूटर, विद्यालय में मुहैया करा रही है। बच्चियों को प्रोत्साहन के लिए साइकिल दी जा रही है। साथ ही अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय पर विद्यालय आकर शिक्षण कार्य करने का आहवान किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, करुणा देवी, विवेका सिंह, सुबोध केसरी ,दरोगा राम, अधिवक्ता गणेश प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक भोला कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिंह, पवन कुमार, शिवनारायण रावत, देवेश कुमार, बबलू कुमार ,अनिल कुमार, शिक्षिका अखंड ज्योति कुमारी, मोनिका कुमारी, पूजा कुमारी, सुनीता कुमारी, ज्योति कुमारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

उत्सवी माहौल में त्यौहार संपन्न हो इसके लिये समाज की अपेक्षित सहयोग जरूरी-सीओ

सोनो थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

फोटो-12,13- शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य

सोनो। निज संवाददाता

लोक आस्था के महापर्व छठ के साथ साथ दीपोत्सव का त्यौहार दीपावली उत्सवी माहौल में संपन्न हो इसमें समाज के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि के समाज के प्रबुद्ध जनों से अपेक्षित सहयोग के लिये प्रशासनिक कवायद के तहत शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रशासन द्वारा आपसी सद्भाव व भाईचारा कायम रखने व त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने की प्रतिबद्धता के साथ लोगों से सहयोग की अपेक्षा की। मौके पर उपस्थित सीओ सुमित कुमार आशीष बैठक में उपस्थित लोगों से सहयोग की अपेक्षा के साथ अपील करते हुए कहा कि किसी भी धर्म या संप्रदाय के पर्व या त्यौहार आनंद व खुशियों के साथ आता है लेकिन समाज मे वैसे असमाजिक तत्व भी मौजूद होते हैं जो त्यौहार के उत्सवी माहौल में खलल डालने का प्रयास में लगे रहतें हैं। वैसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें। पुलिस निरीक्षक अंचल झाझा सह प्रभारी एसएचओ संतोष कुमार सिन्हा ने लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर प्रभारी एसएचओ संतोष कुमार सिन्हा, एसआई विशाल कुमार सिंह के अलावे मिट्ठू यादव, दिलीप कुमार, मुंद्रिका रमानी, अरुण कुमार यादव, मुकेश ठाकुर, प्रकाश दास, रामशरण सिंह, कपिलदेव मंडल, अरविंद कुमार सिंह, मिथिलेश पांडेय, डा एमएस परवाज, महेंद्र यादव, चंद्रदेव पासवान, मुन्ना शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

पूर्व विधान पार्षद ने जदयू जिला कार्य समिति की बैठक पर उठाया कई सवाल, विरोधी परेशान

दल के लिए काम नहीं करने वाले को भी पदाधिकारी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण- संजय प्रसाद

फोटो-14- चकाई में प्रेसवार्ता करते जदयू के पूर्व विधान पार्षद

चंद्रमंडीह। निज संवाददाता

पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने पिछले दिनों जदयू जिला कार्य समिति की बैठक और कार्यकारिणी गठन पर सवाल उठाया है। पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद के सवाल उठाने पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इससे जिला जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं होने के संकेत भी मिल रहे हैं। चकाई सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी इसमें कुछ निर्दलीय विधायक और उनके कार्यकर्ता पहुंच गए। जबकि उनलोगों ने पार्टी का सदस्यता भी नहीं लिया है। कभी पार्टी के लिए भी काम नहीं किया है। इसीलिए वे खुद बैठक में नहीं गए और जदयू का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी भी नहीं गया। कार्यक्रम के बैनर में वैसे लोगों का भी नाम दिया गया था जिसका दल से कोई लेना-देना नहीं है। वह किसी भी दल के लिए समर्पित नहीं रहे हैं। उन्होंने हाल ही में जदयू जिला कार्यकारिणी के गठन पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा निर्दलीय लोगों की दी गई सूची को हूबहू प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया गया। वैसे लोग कभी मेरे दल में नहीं थे। जब 2020 में मुझे पार्टी द्वारा चकाई विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया तो वैसे लोगों ने दल से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि चकाई राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता को भी जिला कार्यकारिणी में शामिल करना हास्यास्पद है। जिला कार्यकारिणी में वैसे लोगों को भी शामिल किया गया है जिसको राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष को लिखित रूप से दे दी है। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, वरिष्ठ जदयू नेता बालेश्वर दास, जिला महासचिव राम निरंजन राय, पाचू मियां, मु सरफुद्दीन, नित्या राय, मु अनवर, सुधीर राय, अधीर राय, संजय राय, चुलबुल राय, बसंत राय, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें