पंचायत समिति की बैठक में व्यवस्था पर सवालों का बौछार
पंचायत समिति की बैठक में व्यवस्था पर सवालों का बौछार पंचायत समिति की बैठक में व्यवस्था पर सवालों का बौछार पंचायत समिति की बैठक में व्यवस्था पर सवाल
खैरा । निज संवाददाता एक लंबे अरसे के बाद मंगलवार को मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम पुरानी परंपरा के अनुसार गत बैठक की संपुष्टि की गई। समिति बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बबीता कुमारी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने किया। समिति की बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने व्यवस्था पर कई जनकल्याणकारी सवाल उठाए। कहा कि गरीबों को दिया जाने वाला राशन में वजन कई किलो कम रहता है। डीलरों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि अंत्योदय योजना से अनाज के लाभ देने में भी डीलर मनमानी करते हैं और खैरा के अधिकांश डीलरों की यही आदात है। मनरेगा योजना में जो गरीब मजदूरों के लिए सरकार ने शुरू की थी जिसे मजदूरों के द्वारा नहीं करा कर मशीन से कराया जाता है। विभाग अग्रिम कमीशन की मांग करते हैं। एक सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी पर बैठक में अनुपस्थित होने की शिकायत की। एक सदस्य ने कहा कि खैरा में संचालित पशुपालन विभाग का अस्पताल खैरा प्रखंड मुख्यालय में तीन दिनों के अंदर लाया जाए। किसी व्यक्ति की मौत होने पर कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लोगों को समय पर नहीं मिलता है। सदस्यों ने मांग किया है कि समिति सदस्यों की बैठक 2 से 3 महीने में बुलाया जाना चाहिए ताकि प्रतिनिधियों के अलावे आम लोगों को विकास के संबंध में जानकारी मिल सके। बैठक में उप प्रमुख रणवीर सिंह, सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रामकुमार सहित प्रखंड के कई मुखिया एवं समिति सदस्य सहित बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।