गिद्धौर में पैक्स चुनाव को ले 19 से होगा नामांकन
गिद्धौर में 03 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए बीडीओ सुनील कुमार ने बैठक आयोजित की। नाम निर्देशन की तिथि 19 से 21 नवंबर रखी गई है। नामांकन के लिए दो काउंटर स्थापित किए गए हैं। नाम वापसी 26...
गिद्धौर, निज संवाददाता आगामी 03 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रखंड के चार पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम निर्देशन की तिथि 19 से 21 नवंबर तक निर्धारित है। नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में दो काउंटर बनाये गये हैं। प्रत्येक काउंटर पर दो दो पंचायत के अभ्यथियों का नामांकन लिया जाएगा। काउंटर संख्या एक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी के अलावा 04 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस काउंटर पर रतनपुर एवं पतसंडा पैक्स का नामांकन होगा। वहीं काउंटर नंबर 02 पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार की देखरेख में मौरा व गंगरा पैक्स का नामांकन कराया जाएगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 22 एवं 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी। अभ्यर्थी छब्बीस नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 03 दिसंबर को मतदान तथा 04 दिसंबर को मतगणना सम्पन्न होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।