पैक्स चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, 20891 मतदाता करेंगे मतदान
खैरा प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। कुछ पंचायतों में चुनाव नहीं होगा जबकि कई जगह निर्विरोध चुनाव हो रहे हैं। हरखार, रायपुरा, बेला और नीम नवादा पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव...
खैरा । निज संवाददाता खैरा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है । बाकी बचे कार्य को पूरा करने के लिए पदाधिकारी व सभी सहायक गण स्त्रिरय होकर लगे हुए हैं । खैरा प्रखंड के 22 पंचायत में बिशनपुर ,हरनी ,भिमाईंन और जीत झिगोई पंचायत में समय पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा जबकि केन्डीह पंचायत में अध्यक्ष एवं सदस्य सभी निर्विरोध चुने गए । झुण्डों पंचायत में निर्धारित सदस्यों की संख्या पूर्ण नहीं होने से वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है । हरखार पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य निर्विरोध, अरणमा बॉक पंचायत में अध्यक्ष के लिए दो और सदस्य निर्विरोध ,रायपुरा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पांच और 6 सदस्य चुनाव लड़ेंगे । बेला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य के लिए 8 चुनाव लड़ेंगे । नीम नवादा पंचायत में अध्यक्ष के लिए दो ,सदस्य के लिए 8 उम्मीदवार हैं। बानपुर पंचायत में अध्यक्ष के लिए दो और सदस्य निर्विरोध , दाबिल में अध्यक्ष के लिए चार और सदस्य निर्विरोध , मांगो बंदर में अध्यक्ष के लिए दो और सदस्य निर्विरोध , कागेश्वर पंचायत में अध्यक्ष के लिए तीन और सदस्य निर्विरोध , गढ़ी में अध्यक्ष के लिए तीन और सदस्य निर्विरोध, चुआं पंचायत में अध्यक्ष के लिए 4 और सदस्य निर्विरोध, गोपालपुर में अध्यक्ष के लिए दो और सदस्य निर्विरोध ,खडाईच में अध्यक्ष के लिए तीन और सदस्य निर्विरोध ,कैंडीह पंचायत में अध्यक्ष एवं सभी सदस्य निर्विरोध हुए । अमारी पंचायत में अध्यक्ष के लिए दो और सदस्य निर्विरोध ,खैरा में अध्यक्ष पद के लिए दो सदस्य निर्विरोध शेष चुनाव लड़ेंगे जबकि झुण्डों पंचायत में निर्धारित सदस्यों की संख्या कम रहने के कारण इस पंचायत के मतदान को निर्धारित तिथि में स्थगित कर दिया गया है । खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार चक्त्रवर्ती ने कहा कि पैक्स चुनाव की तैयारी की जा रही है जिससे कि मतदाता निर्भीकता पूर्वक अपना मतदान करेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।