गढ़ी थाने में पैक्स उम्मीदवारों की बैठक
खैरा में गढ़ी थाना परिसर में सभी चार पंचायत के पैक्स एवं कार्यकारी समिति के उम्मीदवारों की बैठक हुई। थानाध्यक्ष अनुरूद्ध प्रसाद शास्त्री ने उम्मीदवारों से शांतिपूर्ण प्रचार करने की अपील की। चुनाव चिन्ह...
खैरा। गढ़ी थाना परिसर में रविवार को सभी चार पंचायत के पैक्स एवं कार्यकारी समिति के उम्मीदवारों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनुरूद्ध प्रसाद शास्त्री ने किया। बैठक में उपस्थित चारों पंचायत के उम्मीदवारों से उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव में और प्रचार के दौरान आप लोग शांतिपूर्ण माहौल में प्रचार करें। सभी पंचायत में शांति व्यवस्था कायम रखें। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। आप सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में प्रचार करें और कहीं भी प्रचार में कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें। इस मौके पर सभी उम्मीदवार एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।