पहले चरण में मतदान के लिए 11 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड में पहले चरण में 26 नवंबर को होने
सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड में पहले चरण में 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी के दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापस लिया गया। नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया। नाम वापसी व चुनाव चिन्ह की जानकारी को लेकर दिन भर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी बनी रही। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी को लेकर निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के 8 व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए गोखुला फतेहपुर पैक्स से सुनील सिंह व सन्नू कुमारी, नगर पंचायत सिकंदरा से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल यादव, मंजोष पैक्स से पंकज कुमार, मथुरापुर पैक्स से रंजय कुमार, सिझौड़ी पैक्स से विपिन यादव, बिछवे पैक्स से छोटेलाल यादव व त्रिपुरारी यादव ने अपना नाम वापस ले लिया। वहीं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार जयप्रकाश सिंह व रीता देवी एवं सिझौड़ी पैक्स से कुंदन कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। विदित हो कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 50 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जिसमें से 8 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अध्यक्ष पद के लिए कुल 42 उम्मीदवार शेष बचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।