पैक्स चुनाव: आज से शुरू हो रही है नामांकन की कवायद
पैक्स चुनाव: आज से शुरू हो रही है नामांकन की कवायद पैक्स चुनाव: आज से शुरू हो रही है नामांकन की कवायद
झाझा । निज संवाददाता प्राथमिक कृषि साख समिति यानि पैक्स चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार 19 नवंबर से नामांकन की कवायद भी शुरू हो जाएगी जो 21 नवंबर तक चलेगी। बीडीओ रविजी के अनुसार पैक्स निर्वाचन को ले तैयारियां लगभग पूरी हैं। बताया कि प्रखंड की 11 पैक्सों हेतु 19 बूथों पर होने वाले चुनावों की स्वच्छता व पारदर्शिता के नजरिए से सात पीसीपी पार्टियां,तीन सेक्टर एवं चार एआरओ बनाए गए हैं। बता दें कि 20 पैक्सों वाले झाझा प्रखंड की कुलजमा 11 पैक्स ही चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। अन्य नौ पंचायतों के चुनाव बीते फरवरी,21 में होने के मद्देनजर उनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है। वर्त्तमान में जिन 11 पैक्सों में चुनाव होना है उनमें कनौदी, छापा, खुरंडा, कानन, पैरगाहा, टेलवा, केशोपुर, धमना, जामू खरैया, रजला एवं चायं पैक्स शामिल हैं। उक्त 11 पैक्स के मतदाता आगामी 3 दिसंबर को को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न तीन बजे तक का होगा। चुनाव के स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को ले सोमवार को बीडीओ रविजी ने थानाध्यक्ष संजय कुमार व बीपीआरओ मो.जीशान आरिफ समेत अन्य एआरओ एवं संबंधित चुनाव कर्मियों संग बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
यहां जमा होंगे नामांकन पत्र:
बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों क ी सुविधा व सुगमता के नजरिए से चुनाव में उतरने जा रही 11 पैक्सों के नामांकन की व्यवस्था प्रखंड कार्यालय भवन के भूतल पर स्थित हॉल सं.2 में की गई है। इस हेतुक बीपीआरओ के अलावा बीईईओ,तथा पंखंड कल्याण पदा. व प्रखंड सांख्यिकी पदा.को एआरओ मुकर्रर किया गया है। नामांकन प्रपत्र के साथ नामांकन शुल्क के बतौर अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को एक हजार रू. एवं आरक्षित कोटि वालों को पांच सौ रूपए की नाजिर रसीद जमा करनी है।
नामांकन से ले मतदान व परिणाम तक का कैलेंडर:
नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की तिथि व समयावली:19.11 से 21.11.24,पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक
संवीक्षा की तिथि 22 व 23 नवंबर,24
अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 26.11.24
मतदान- 03 दिसंबर,24 ,सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक
मतगणना: 03 दिसंबर,24, अपराह्न 5 बजे से
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।