18 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस, अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित
चकाई प्रखंड के 14 पैक्सों में अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हुई। 18 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, जिससे अब 182 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। मतदान...
चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के 14 पैक्सों में अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गया। 18अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया। जिससे अब अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों की संख्या 182 रह गई है। नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी की निर्धारित तिथि को 18अभ्यर्थियों ने अपना अपना नाम वापस लिया।नाम वापस लेने वाले सभी अभ्यर्थी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा भरा था। नाम वापस लेने वालों में पोझा पैक्स से पृथ्वी यादव, गिरिजा देवी, मनोज राय, कियाजोरी से शकुंतला देवी, फरियताडीह से रंजन कुमार वर्णवाल, माधोपुर से नारायण शर्मा, महेंद्र यादव एवं मुकेश यादव, चकाई से नंदकिशोर गुप्ता, ठाडी से अंजली कुमारी, राजेश यादव, बबीता देवी, नावाडीह सिल्फरी से श्यामदेव सिंह, रोशन कुमार सिंह, नोआडीह से रुद्रनारायण वर्णवाल, परांची से विक्रांत सहाय, योगेन्द्र राय तथा डढ़वा पैक्स से गुड़िया देवी शामिल हैं। अब 14 पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 28 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। उनमें भी 3 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए एक एक अभ्यर्थी ही रह गए हैं। जबकि प्रबंध कार्यकारिणी पद के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 154है। बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड में 29 नवंबर को पैक्स चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। कियाजोरी, रामसिंहडीह एवं गझही पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एक एक अभ्यर्थी रहने से उन तीन पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए मतदान नहीं कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।