नामजदगी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 18 समेत 75 ने भरा पर्चा
झाझा में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। 18 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए और 57 ने प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन भरा है। कुल 75...
झाझा । निज संवाददाता प्राथमिक कृषि साख समिति यानि पैक्स चुनावों को ले नामांकन की तीन दिवसीय कवायद के अंतिम दिन गुरूवार को पैक्सों के अध्यक्षीय आसन हेतु आधी आबादी की चार उम्मीदवारों समेत कुल 18 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। इसी तरह पैक्सों की प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य पद हेतु भी 24 महिलाओं समेत कुल 57 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कुल मिलाकर अंतिम दिन विभिन्न पदों हेतु 75 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस तरह बीते तीन दिनों के दौरान अध्यक्ष पद हेतु कुल 31 एवं प्रबंध का.का समिति हेतु 123 यानि कुलजमा 154 नामजदगी हुई है। बीडीओ रविजी ने बताया कि बीते तीन दिनों में प्रबंध का.का समिति को मिले नामांकनों में सामान्य कोटि से 60 (34 पुरूष व 26 महिला), पिछड़ा वर्ग यानि बीसी कोटि के 24 (15 पुरूष व 9 महिला), अत्यंत पिछड़ा वर्ग यनि ईबीसी कोटि से भी 24 (14 पुरूष व 10 महिला)एवं एससी-एसटी कोटि से कुल 15 (9 पुरूष एवं 6 महिला) ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बताया गया कि सभी 11 पैक्स के अध्यक्ष का पद अनारक्षित है। उधर, कनौदी पैक्स के अध्यक्षीय आसन को ले एकमात्र नामजदगी की वजह से वहां उक्त कुर्सी निर्विरोध हो सकती है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की 11 पैक्सों हेतु 19 बूथों पर होने वाले चुनावों की स्वच्छता व पारदर्शिता के नजरिए से बता दें कि 20 पैक्सों वाले झाझा प्रखंड की कुलजमा 11 पैक्स ही चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। अन्य नौ पंचायतों के चुनाव बीते फरवरी,21 में होने के मद्देनजर उनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।