पैक्स अध्यक्ष के लिए 12 एवम प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्यों के लिये 63 लोगो ने नामांकन के पर्चे भरे
अलीगंज में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। दूसरे दिन 75 लोगों ने नामांकन भरा, जिसमें 12 अध्यक्ष पद के लिए और 63 सदस्यों के लिए शामिल हैं। चुनाव 26...
पैक्स अध्यक्ष के लिए 12 एवम प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्यों के लिये 63 लोगो ने नामांकन के पर्चे भरे पैक्स अध्यक्ष के लिए 12 एवम प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्यों के लिये 63 लोगो ने नामांकन के पर्चे भरे
फोटो - 16
परिचय - नामांकन के लिए जाते प्रत्याशी
अलीगंज, निज संवाददाता
पैक्स अध्यक्ष एवम प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्यों के लिए नामांकन के दूसरे दिन 75लोगो ने पर्चे भरे, अलीगज प्रखण्ड के 11 पंचायतो में पैक्स अध्यक्ष एवम प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्यों के लिए आगामी 26 नवम्बर को चुनाव होना है,इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी जो आज तक 13 नवम्बरा तक चलेगी। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन कुल 75 लोगो ने नामांकन पर्चे भरे, जिसमे पैक्स अध्यक्ष पद के लिए, जिसमे 11 पुरुष और 1 महिला कुल 12 सदस्यों ने नामांकन कराया, प्रबन्ध कार्यकरणी के लिए अनु0 जाति, पिछड़ा वर्ग ,सामान्य वर्ग से 63 लोगो ने नामांकन के पर्चे भरे, दरखा पंचायत से बबलू सिंह, कैयार पंचायत से पूर्व पंचायत समिति बुलबुल सिंह, अलीगंज से सतेंद्र महतो, कैथा से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शम्भू कुमार, सभी लोगो ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन के पर्चे भरे। कैथा पैक्स अध्यक्ष के डीहरी गांव के रविन्द्र सिंह उर्फ रविन्द्र शर्मा अपने सैकड़ो समर्थको के साथ नामांकन के पर्चे भरने आये, उनके समर्थकों ने पर्चा भरने के बाद फूल माला पहचानकर उनका स्वागत किया। पिछले बार मात्र छह वोट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस साल शुरू से ही समाजसेवा से जुड़े रहे है इसलिये क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उनके नामांकन में भाग लिया।
हॉट सीट बना अलीगंज के कई पंचायत का अध्यक्ष पद
अलीगंज, निज संवाददाता
अलीगंज प्रखण्ड के कई पंचायतो में पैक्स अध्यक्ष का पद हाट सीट बन गया है, सभी प्रत्याशी नामांकन के दौरान ही अपना दम खम दिखा रहे है। नामांकन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की होड़ मची है। एक-एक प्रत्याशी लाखो रुपये खर्च कर भंडारा कर रहे है। प्रखंड के कैयार, दरखा, कैथा, अलीगंज सबसे ज्यादा हाट सीट बन गई। दरखा पंचायत महना गांव के बबलू सिंह पैक्स अध्यक्ष के लिए नामांकन करने सजी धजी गाड़ी से पहुचे तो देखने वाले देखते रह गए। इन पंचायतो में अध्यक्ष कम और मोछ की लड़ाई ज्यादा है।
पैक्स मतदान के लिए लक्ष्मीपुर में बनाए गए 29 मतदान केंद्र
लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता
लक्ष्मीपुर प्रखंड के तेरह में दस पैक्स में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव होना है। चुनाव एक दिसंबर को होना निश्चित है। जिसके लिए प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 29 मतदान केंद्र बनाया गया है। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची प्दाचिकारी प्रेम प्रकाश ने दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी श्री प्रकाश ने बताया कि निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्र पंचायत मुख्यालय में बनाया गया। उन्होंने बताया कि जिस पंचायत में चुनाव होना है। उसमें मटिया, गौरा, मड़ैया, नजारी, हरला, पिडरौन, ककनचौर, मोहनपुर, दिग्घी और नावा बांध शामिल है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी श्री प्रकाश ने बताया कि चुनाव के लिए नॉमिनेशन सत्रह से उन्नीस नवंबर तक होगा। जिसके लिए एन आर कटना शुरू हो गया है। जिसके लिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काउंटर खोला गया है।
दूसरे दिन पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
फोटो - 20
परिचय - अपने समर्थकों के साथ नामांकर के लिए जाते प्रत्याशी
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र में पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से शुरू हुए नामांकन के दुसरे दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिये 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नामांकन के दुसरे दिन विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 70 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सिकंदरा नगर क्षेत्र से बाबूलाल यादव पत्नी आशा देवी, राजशेखर सिंह, भुल्लो पंचायत से भुल्लो निवासी आनंद मोहन, ईटासागर पंचायत से धधौर निवासी रविंद्र सिंह, अनिल सिंह, सिझौड़ी पंचायत से सिझौड़ी निवासी उपेंद्र कुमार, शशिभूषण एवं खेवसर निवासी विपिन यादव की पत्नी रीना देवी एवं विपिन यादव, कुमार पंचायत से सुधीर कुमार, गोखुला फतेहपुर पंचायत से गोखुला निवासी रौशन कुमार पत्नी सन्नु कुमारी, मंजोष पंचायत से मंजोष निवासी अनिरुद्ध सिंह, महादेव सिमरिया पंचायत से सुबोध कुमार सिंह, सबलबीघा पंचायत से बाबूपुर निवासी रविशंकर, बहादुरपुर निवासी नवल किशोर राम, मथुरापुर पंचायत से कुरहाडीह निवासी दिनेश महतो, बिछवे पंचायत से जाजल निवासी सुमंतलाल यादव, छोटेलाल यादव एवं इनकी पत्नी रिंकु कुमारी, पोहे पंचायत से अचम्भो गांव निवासी उषा देवी, रामपदारथ सिंह, पचमहुआ निवासी रजनीश कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 70 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। दो दिन के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 31 एवं सदस्य पद के लिए 105 लोगों ने नामांकन कराया है। वही नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल देखा गया। नामांकन कराकर बाहर निकलने वाले प्रत्याशियों को समर्थकों के द्वारा नारा लगाते हुए फूल मालाओं से लाद दिया गया।
प्रधानमंत्री 65 सौ करोड़ की योजनाओ का करेंगे शिलान्यास, लोकार्पण
जमुई की धरती से भगवान वॉरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मे मनाया जायेगा
फोटो - 21
परिचय - सभास्थल पर पदाधिकारीयों के साथ भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह
जमुई, एक प्रतिनिधि
विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई के खैरा स्थित बल्लोपुर मैदान मे तीसरी बार आगमन आगामी 15 नवंबर को होने जा रहा है, उक्त बाते भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने बताते हुए आगे कहा कि देवघर उतरने के बाद सीधे जमुई के लिए प्रस्थान करेंगे और भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर देश के 30 राज्यों से वर्चुअल सम्पर्क के साथ साथ बिहार के 24 जिलों से टू वे कनेक्टभीटी (दोनों तरफ से संवाद ) माननीय प्रधानमंत्री जी करेंगे। श्री विकास ने आगे कहा कि श्री मोदी जी जमुई कि धरती पर तीसरी बार आगमन हो रहा है और यही से 65 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, इसलिए उनके आगमन से जमुई वासी काफ़ी उत्साहित है। जनमानस अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने स्वत: पहुंचने के लिए काफ़ी उत्सुक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।