बैठक में संगठन विस्तार व वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा
दक्षिण बिहार में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल की बैठक रविवार को हुई। इसमें संगठन विस्तार, वार्षिक कार्य योजना, सूरदास जयंती समारोह और निधि एकत्रण पर चर्चा की गई। जिला सचिव अरुणेश कुमार...

सोनो, निज संवाददाता संगठन विस्तार व वार्षिक कार्य योजना को लेकर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल, दक्षिण बिहार के स्थानीय इकाई की बैठक रविवार को स्थानीय सक्षम कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत संगठन के जिला सचिव अरुणेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें संस्था के संगठन मंत्र, दृष्टिकोण, परिकल्पना पर परिचर्चा के साथ साथ व गीत को शामिल किया गया। मुख्य वक्ता प्रांत सचिव आशीष कुमार सिंह ने वार्षिक योजना की पूरी जानकारी दी। सूरदास जयंती 2 मई को मनाने पर चर्चा हुई। बताया गया कि संकलन निधि यानी समर्पण राशि 20 जून स्थापना दिवस तक एकत्र की जाएगी।सभी 10 प्रखंडों में संगठन विस्तार को लेकर संयोजक और सह संयोजक नियुक्त करने पर चर्चा हुई। जिला जमुई कला (खेल) प्रमुख के रूप में अखिलेश कुमार दुबे का चयन किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चैरेवती प्रकोष्ठ प्रांत प्रमुख सह जिला अध्यक्ष धनंजय कांत राय, जिला कोषाध्यक्ष लभीत कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता नवीन कुमार, सुरेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रंजीत और अन्य प्रखंड पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।