आरटीई के तहत द्वितीय राउंड में बच्चों को निजी स्कूल किए गए आवंटित
जमुई में शिक्षा के अधिकार अधिनियम 12(1) के तहत 25 प्रतिशत अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के ऑनलाइन नामांकन के लिए द्वितीय राउंड का रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 390 बच्चों का 95 निजी...

जमुई। नगर प्रतिनिधि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 12(1) के तहत निजी विद्यालय में 25 प्रतिशत अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के ऑनलाइन नामांकन के लिए शुक्रवार को द्वितीय राउंड का रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन निजी विद्यालय आवंटित किया गया। जिले में कुल 390 बच्चों का 95 निजी विद्यालय में नामांकन हेतु स्कूल आवंटित किया गया। रेंडमाइजेशन निदेशालय के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया गया। रेंडमाइजेशन के समय सीमा कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शैलेंद्र प्रभाकर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी तथा पुनीत कुमार प्राइवेट स्कूल एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधि तथा अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।