Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईNotorious Rajesh Yadav Arrested After Violent Extortion Case Against Teachers

शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई व उनका स्कूल जाना मुहाल करने वाला कुख्यात धराया

शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई व उनका स्कूल जाना मुहाल करने वाला कुख्यात धराया शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई व उनका स्कूल जाना मुहाल करने वाला कुख्यात धराया

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 9 Nov 2024 01:30 AM
share Share

झाझा,निज संवाददाता रंगदारी की मोटी डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताने पर शिक्षकों व स्थानीय मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर उनका स्कूल जाना मुहाल कर देने वाला कुख्यात राजेश यादव अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सिमुलतला थाना के फतेहपुर निवासी राजेश यादव पे.स्व.अर्जुन यादव को एक गुप्त सूचना की बिनाह पर पुलिस ने झाझा के दादपुर हॉल्ट पर उसवक्त धर दबोचा जब वह वहां एक टे्रन से उतर रहा था। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस व ट्रॉली बैग भी बरामद हुई है। उक्त जानकारी गुरूवार को झाझा थाना में ाहूत पीसी में एसडीपीओ राजेश कुमार ने दी है। शिक्षक पिटाई वाली घटना के करीब एक पखवाड़े बाद हत्थे चढ़े उक्त बदमाश की गिरफ्तारी से कई इलाके के लोगों के साथ-साथ निश्चय ही पुलिस को भी काफी राहत की सांसें नसीब हुई होंगी। बता दें कि बीते माह की 22 तारीख को दो लाख रूपए की रंगदारी की डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताने पर सिमुलतला थाना (प्रखंड चकाई) के बसतपुर स्थित उउवि प्लस टू स्कूल के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों पर स्कूल परिसर में ही तलवार,लाठी,रॉड,छूरा आदि से जानलेवा हमला कर उनकी बेरहमी से पिटाई करने के आरोप का एक मामला सामने आया था। बताया गया था कि बदमाशों की बेखौफगी व दबंगई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मारपीट के क्रम में कुछ शिक्षकों के लाहाबन स्टेशन भाग जाने पर बदमाशों ने स्टेशन पहुंचकर उन शिक्षकों से लेकर एनपीएस,फतेहपुर के शिक्षा सेवक विोद कु.रजक तक को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। इस क्रम में उउवि,बसतपुर के ्क्षिषक प्रह्लाद कुमार के आवेदन के आधार पर सिमुलतला थाना में कांड सं.83/24,दि.23.10.24 दर्ज है।

प्रदेश तक गूंजी थी सरकारी शिक्षकों की पिटाई के मामले की गूंज,सूबे के एसीएस ने भी मौके पर पहुंच पीड़ित शिक्षकों से की थी बात:

बता दें कि सरकारी शिक्षकों की पिटाई के उक्त मामले की गूंज प्रदेश स्तर तक गूंजी थी। सूबे के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस)डॉ.एस.सिद्धार्थ ने भी अपने सिमुलला दौरे के दौरान जमुई की डीएम व एसपी संग मौके पर पहुंच कर पीड़ित शिक्षकों से बात कर उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। शिक्षकों व स्थानीय अभिभावकों के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के नजरिए से एसपी चंद्रप्रकाश के निर्देश पर मौके र पुलिस बल की तैनाती व पेट्रोलिंग में इजाफा किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें