नामांकन के अंतिम दिन 142 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा
चकाई में 14 पैक्सों के लिए अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन 142 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 39 और प्रबंध समिति सदस्य...
चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के 14 पैक्सों में अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गया।नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा भरा। सोमवार को अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए कुल 142अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के 14 पैक्सों में अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन अध्यक्ष पद के 39 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। वहीं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए कुल 103 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें सामान्य वर्ग में 52 अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग में 19 ,पिछड़ा वर्ग में 18 एवं अतिपिछड़ा वर्ग में 14 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र जमा किया है। बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि नामांकन की प्र्त्रिरया सोमवार को समाप्त हो गई।अब अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 200 हो गई है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 46 तथा प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए कुल 154 अभ्यर्थी शामिल हैं । 19 से 21 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस की तिथि 22 नवंबर को निर्धारित है। नाम वापसी के निर्धारित समय अपराह्न तीन बजे के बाद उसी दिन सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।