ढ़ोल नगाड़ों के साथ निकली शोभा कलश यात्रा,
बरहट, निज संवाददाता मलयपुर स्थित शिवाला परिसर में रविवार को नौ कुंडीय महायज्ञ की

बरहट, निज संवाददाता मलयपुर स्थित शिवाला परिसर में रविवार को नौ कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत हो गई। इस यज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ शोभा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ संख्या में कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में यज्ञ की शुरुआत हुई।
भक्तिगीत और जयकारा के साथ शिवाला से निकली यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मलयपुर बाजार होते हुए आंजन नदी स्थित कदमघाट पहुंची। जहां हरिद्वार से आए विद्वान पंडित की देखरेख में पूरे विधि-विधान के साथ कलश में जल संग्रह कराया गया तथा जयकारे लगाते हुए पुन: बस्ती के रास्ते यज्ञ मंडल तक पहुंची। इस दौरान ढ़ोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ लोग जयकारा लगाते रहे। कलश यात्रा के दौरान कई जगहों पर ग्रामीणों ने सड़क को धो रखा था। कुछ ने फूल बरसाए। यज्ञ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। निर्धारित समय के अनुसार यज्ञाचार्य के निर्देशन में हरिद्वार से आए विद्वान पंडितों द्वारा प्रधान कलश की संकल्पिक पूजा के पश्चात शोभायात्रा निकाल गई। मुख्य जजमान रूपल सिंह, श्वेता सिंह, गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक उमाशंकर सिंह, प्रमुख रुवेन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, उदय सिंह, विधूभूषण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान पीत वस्त्र धारण कर महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों व गायत्री मंत्र से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। हरिद्वार से चलकर आये गायत्री परिवार के राम उजागर शास्त्री ने बताया कि गायत्री परिवार में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोग जूड़े है। गायत्री परिवार के संजय सिंह ने बताया कि इस महायज्ञ का समापन 27 अप्रैल को भंडारे के साथ किया जाएगा। इसमें विविध संस्कार, स्वास्थ्य संरक्षण पर चर्चा व दीप यज्ञ सहित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया प्रतिदिन संध्या बेला में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ गायत्री तपोवन हरिद्वार से आए छवि लाल मिश्रा, पुरोहित राम उजागर शास्त्री, कौशल किशोर, धीरेंद्र तिवारी और लक्ष्मण शास्त्री की देखरेख में संपन्न होगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।