Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईNew Cesarean Operation Facility Coming to Sri Krishna Singh CHC in Chakai

श्री कृष्ण सिंह सीएचसी में जल्द शुरू होगा सिजेरियन आपरेशन की सुविधा

श्री कृष्ण सिंह सीएचसी में जल्द शुरू होगा सिजेरियन आपरेशन की सुविधा श्री कृष्ण सिंह सीएचसी में जल्द शुरू होगा सिजेरियन आपरेशन की सुविधा

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 24 Oct 2024 08:21 PM
share Share

चकाई,निज प्रतिनिधि। स्थानीय श्री कृष्ण सिंह सीएचसी में जल्द सिजेरियन आपरेशन की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर गुरुवार को सिविल सर्जन महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में जिला से आई विभागीय टीम द्वारा सीएचसी का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ओटी , दवा वितरण कक्ष ,साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया गया। मानक के अनुरूप व्यवस्था को संचालित करने का निर्देश दिया । उन्होंने चिकित्सकों और कर्मियों की नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए सीएचसी मैनेजर को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि चकाई सीएचसी में विभाग द्वारा सिजेरियन आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है । जल्द ही चकाई सीएचसी में सिजेरियन आपरेशन की सुविधा शुरू की जाएगी। उसके लिए असेसमेंट तैयार करने को लेकर सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्था एवं सुविधाओं का जायजा लिया गया है। ताकि उसकी जल्द से जल्द आवश्यक व्यवस्था कर सिजेरियन आपरेशन की सुविधा को प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्त्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर जो शिविर लगाया जाएगा उसकी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर डीपीएम पवन कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ एस एस दास,महिला चिकित्सक डा गायत्री कुमारी, दंत चिकित्सक डा तरन्नुम प्रवीण, सीएचसी प्रबंधक महेंद्र प्रसाद,लेखापाल धर्मवीर कुमार,अवधेश कुमार,प्रधान लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा, एमएनई अमित कुमार सहित अन्य सीएचसी कर्मी मौजूद थे।

प्रशासन आपके द्वार शिविर कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया

21

खैरा --- पंचायत भवन खैरा में गुरुवार को प्रशासन आपके द्वारा शिविर कार्यक्त्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें जमुई के अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्त्रवर्ती अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी प्रकार के बने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया स्लॉट में मनरेगा विभाग बिजली विभाग कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग स्वच्छता विभाग राजस्व विभाग जीव का सहित कई स्टाल लगाए गए थे जिन लोगों को श्री वीर में स्वास्थ्य जांच वृद्धा पेंशन कृषि संबंधी शिकायत हो तो वह तुरंत शिविर में पहुंचकर अपने कागजात के साथ अपनी समस्या का निदान तुरंत करवा ले । इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीश रमन सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग शिविर में ही पहुंचकर जो भी समस्या है उसका निदान तुरंत करवा ले आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड वृद्धा पेंशन कृषि संबंधी स्वास्थ्य जांच सहित कई प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं आप अनइनस्टॉल पर पहुंच कर अपने कागजात के साथ अपने काम करवा लें जल्द से जल्द

पतसंडा पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्त्रम का हुआ आयोजन

सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र वासियों को लाभन्वित करने को ले दी गयी जानकारी

फोटो - 19 : कार्यक्त्रम में भाग लेती वरीय उप समाहर्ता अम्मू अमला

गिद्धौर निज संवाददाता। प्रखंड के पतसंडा पंचायत भवन में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय क्षेत्र से आमजनों की जनहित से जुड़ी समस्याओं के निदान एवं उनके निष्पादन एवं उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रसासन आपके द्वारा कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्त्रम का विधिवत उदघाटन वरीय उप समाहर्ता अम्मू अमला के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचल अधिकारी आरती भूषण, पतसंडा पंचायत की मुखिया ललिता देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू सहित संबंधित विभिन्न विभाग सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा, बाल विकास परियोजना,स्वच्छ्ता, आवास, पंचायती राज, आरटीपीएस, आधार केंद्र के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्यक्त्रम में मुख्य रूप से भाग लिया। इस अवसर पर प्रसासन आपके द्वारा कार्यक्त्रम में उपस्थित लोगों से वरीय उप समाहर्ता अम्मू अमला ने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों में जनहित से जुड़ी योजनाओं से आम जनों को जोड़े रखने उन्हें उन योजनाओं से लाभान्वित कराने का हर संभव प्रयास कर रही है। आप सभी सरकार के लोक हित से जुड़ी जन उपयोगी योजनाओं से जुड़कर शिविर के माध्यम से इसका अक्षरस: इसका लाभ लें।

वहीं संबंधित विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं की विभागीय कर्मियों द्वारा जानकारी आमजनों को दी गयी व उन योजनाओं से लाभान्वित होने की प्र्त्रिरया से उन्हें रूबरू कराया गया। कार्यक्त्रम में संबंधित विभागों से जुड़े कार्यक्त्रम में आये फरियादियों द्वारा प्राप्त 200 आवेदन एवं जन समस्याओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेकर जनहित में इसके निदान का आवश्यक निर्देश वरीय पदाधिकरी द्वारा दिया गया था। जिसपर उनके त्वरित निष्पादन का आमजनों को अश्वासन उन्हें दिया गया। इस मौके पर कई विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक घायल, जमुई रेफर

फोटो:-18-

सिकंदरा।निज प्रतिनिधि

गुरुवार की दोपहर सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग तुलाडीह मोड़ के समीप की तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान सिकंदरा जमुई रोड निवासी उपेंद्र राम के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक किसी काम से कुमार गांव की ओर बाइक पर सवार होकर गया था। इसी दौरान कुमार गांव से अपने घर सिकंदरा आने के दौरान तुलाडीह के समीप अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा देने पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वही घायल युवक को चिंताजनक स्थिति देखते हुए जमुई रेफर कर दिया गया।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्त्रम में सिर्फ औपचारिकता का निर्वाह

लक्ष्मीपुर(नि. स.)सरकार द्वारा कार्यान्वित जनकल्याणकारी योजना को हर जन तक पहुंचाने,प्रशासन के प्रति जनता का विश्वाश पैदा करने,शिविर में आए शिकायत और सुझाव का निष्पादन करने के लिए जमुई जिले के हर प्रखंड के हर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्त्रम का श्रीगणेश किया गया।लक्ष्मीपुर प्रखंड में कार्यक्त्रम का आगाज नजारी पंचायत में किया गया।जिसे औपचारिकता का निर्वाह करना कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।प्रचार प्रसार के अभाव में पंचायत के सुदूर वन क्षेत्र स्थित गांव के ग्रामीण शिविर में नहीं दिखे।यहां तक कि बिजली विभाग का स्टाल भी शिविर में नहीं दिखा।जिसमें अधिक शिकायत की उम्मीद थी।किस विभाग में कितना शिकायत या क्या सुझाव आया।उसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं थे।जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा जमुई के निर्देशानुसार शिकायत और सुझाव को शिविर में आन सपाट अपलोड किया जाना था।लेकिन वैसा कुछ नहीं दिखा।हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश,अंचलाधिकारी रविकांत कुमार,जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह,बी पी आर ओ धर्मेंद्र कुमार,कार्यक्त्रम पदाधिकारी कोशलेंद्र कुमार,मुखिया नरेश कोड़ा,आदि स्टेच्यू बन मंचासिन थे।बताया जाता है कि लगभग दो बजे शिविर का समापन भी कर दिया गया।संवाद प्रेषण तक पदाधिकारी शिविर में आए आवेदन,शिकायत आदि का डाटा उपलब्ध नहीं करा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें