उम्मीदें: पुल-पुलिया: कई नए बनेंगे और पुराने सुधरेंगे
उम्मीदें: पुल-पुलिया: कई नए बनेंगे और पुराने सुधरेंगे उम्मीदें: पुल-पुलिया: कई नए बनेंगे और पुराने सुधरेंगेउम्मीदें: पुल-पुलिया: कई नए बनेंगे और पुरान
उम्मीदें: पुल-पुलिया: कई नए बनेंगे और पुराने सुधरेंगे उम्मीदें: पुल-पुलिया: कई नए बनेंगे और पुराने सुधरेंगे
झाझा प्रखंड के 15 के अलावा चकाई एवं सोनो प्रखंड में भी 22 अदद पुल-पुलियों के निर्माण के विभागीय प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी तय मानी जा रही
नए साल में झाझा में बरमसिया से ले बलियो पुल तक के निर्माण का खत्म हो सकता है इंतजार
फोटो- 08 : झाझा स्थित जर्जर बरमसिया पुल की तस्वीर
झाझा, निज संवाददाता
नए साल में झाझा के अलावा सोनो व चकाई प्रखंडों में भी कई नए पुल-पुलिया बनने,तो कई पुराने के सुधरने की बात भी तय मानी जा रही है। नए साल में झाझा के बरमसिया से लेकर बलियो स्थित नदी तक पर नए पुल की सौगात मिलनी तय मानी जा रही है। उक्त पुलों के निर्माण से संबंधित इलाकों के ग्रामीणों का सालों से जारी इंतजार पर विराम लग जाएगा। बता दें कि बीते दिनों स्थानीय ग्रामीण कार्य विभाग के सूत्रों के जरिए सामने आई बातों के अनुसार झाझा प्रखंड में पंद्रह पुल-पुलियों के निर्माण की तत्काल जरूरत है। इसके अलावा अलावा चकाई एवं सोनो प्रखंड में भी 22 अदद पुल-पुलियों के निर्माण की जरूरत है। जानकारीनुसार प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जरूरी झाझा के 15 तथा सोनो व चकाई के 22 पुल-पुलियों के निर्माण को ले विभाग द्वारा जमुई के जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को बाजाप्ता प्रस्ताव भी भेजा हुआ है। अब उक्त प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी का इंतजार है। बताया जाता है कि उक्त प्रस्ताव उन इलाकों के लिए भेजा गया है जहां या तो पुलिया के अभाव में सड़क पर कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है। या फिर जो पुल-पुलिया जर्जर अवस्था में होने की वजह से कभी किसी हादसे की संभावना का सबब बनी है। बीते दिनों पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) के ईई एन.के.हिमांशु ने आवश्यक पुल-पुलियों की एक चेक लिस्ट डीएम को भेजे होने के तथ्य की तस्दीक की है। प्रस्तावित 15 पुल-पुलियों में झाझा व सोनो आदि के कई ग्रामीण इलाकों को झाझा नगर से जोड़ने वाला बरमसिया कॉजवे भी शामिल है जिसके अत्यधिक जर्जरता वाले हाल में होने को ले ‘हिन्दुस्तान लगातार एवं काफी प्रमुखता से खबर छापते हुए उक्त पुल के हादसे का सबब बने होने की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता रहा है। बता दें कि अत्यंत क्षतिग्रस्त हाल में आ चूकने की वजह से ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। किंतु,अच्छी बात यह कि बरमसिया एवं बलियो पुल के निर्माण के सवाल को झाझा के विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने भी पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता से लेते हुए बरमसिया पुल की बावत तो सूबे के डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कु.सिंहा को भी पत्र लिखा था। इसके अलावा डीएम अभिलाषा शर्मा ने भी इस बावत अपने स्तर से सरकार को प्रस्ताव भेजे होने की बात बताई थी। बहरहाल,आरडब्लूडी के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारीनुसार झाझा प्रखंड क्षेत्र में निम्नांकित पुल-पुलियों के निर्माण की जरूरत का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
बलियो नदी घाट पर पुल का भी भेजा गया है प्रस्ताव:
इसके अलावा जिस बलियो नदी घाट पर पुल की नितांत जरूरत को लेकर भी ‘हिन्दुस्तान लगातार एवं काफी प्रमुखता से खबर प्रकाशित करता आया है,विभाग की प्रस्तावित सूचि में उसे भी शामिल किया गया है। बताने की जरूरत नहीं कि बलियो घाट पर पुल के अभाव में बारिश की सूरत में नदी पार के अनंकों गांव-टोलों की बड़ी आबादी अपने गांव-घर में ही सिमट कर रह जाने या फिर सोनो वाले लंबे व घुमावदार रास्ते से आवाजाही को मजबूर हो जाती रही है।
किस सड़क पर प्रस्तावित प्र.पुलिया की लंबाई प्राक्कलित लागत
झाझा-परासी रोड 100 मीटर 6 करोड़ रूपए
बलियो-कोदवरिया रोड 150 मीटर 9 करोड़
नरगंजो-जुड़पनियां पथ 100 मीटर 6 करोड़
भेलविंदा-बालापांड़र पथ 35 मीटर 1.20 करोड़
टीओ1-फतेहपुर 32 मीटर 2.20 करोड़
नरगंजो-जुड़पनियां पथ 32 मीटर 2.20 करोड़
गोदैया-दमगीतरी 30 मीटर 2.10 करोड़
टेलवा बाजार-चिरैया 20 मीटर 40 लाख
निचली पताव-केशोपुर
बिहारी मांझी टोला 25 मीटर 1.75 करोड़
बोड़वा-पननमा 20 मीटर 40 लाख
डुमरमोह-फतेहपुर 15 मीटर 25 लाख
झाझा-सिमुलतला पथ से
बलियाडीह बरास्ता मस्जिद 5 मीटर 11 लाख
टिटहीचक-बघवा,भलडुब्बी जोर 20 मीटर 1.20 करोड़
दादपुर-बोड़वा रोड से सिमरका 6 मीटर 24 लाख रूपए
सोनो एवं चकाई प्रखंडों के भी कई इलाकोंमें पुल-पुलिया के निर्माण का है प्रस्ताव
झाझा,निज संवाददाता
झाझा के अलावा चकाई एवं सोनो प्रखंड में भी 22 अदद पुल-पुलियों के निर्माण की आवश्यकता है। उक्त आवश्यकता से सरकार को भी अवगत करा दिया गया है। इस क्रम में अब इंतजार है तो बस सरकार के संबंधित विभाग की मंजूरी का। मंजूरी मिल जाने पर सूबे के दक्षिणी हिस्से और जमुई जिले के सीमांत पर स्थित उक्त प्रखंडों के विभिन्न हिस्सों के ग्रामीणों को आवाजाही में निश्चय ही काफी सहूलियत होगी....उनकी राहें आसान हो जाएंगी। इसके अलावा गिद्धौर-मौरा पीएमजीएसवाई पथ से जामू गैरमजरूआ टोला के बीच 15.40 करोड़ रूपए की प्रा.लागत से 220 मीटर लंबाई वाले एक पुल समेत झाझा प्रखंड हेतु भी 15 अदद पुल-पुलियों का प्रस्ताव पाइपलाइन में बताया जाता है। जानकारीनुसार इधर चकाई व सोनो प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जरूरी उन 22 पुलों के निर्माण को लेकर भी संबंधित विभाग द्वारा जमुई के जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा हुआ है। अब उक्त प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी का इंतजार है। बताया जाता है कि उक्त प्रस्ताव उन इलाकों के लिए भेजा गया है जहां या तो पुलिया के अभाव में सड़क पर कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है। या फिर जो पुल-पुलिया जर्जर अवस्था में होने की वजह से वे कभी किसी हादसे की संभावना का सबब बने हैं। ध्यान रहे कि हालिया महीनों में सूबे के विभिन्न हिस्सों में कई पुल-पुलियों के भरभराकर गिर पड़ने की घटनाओं के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में जर्जर पुल-पुलियों का सर्वे कराने के अलावा अन्य कहां जरूरत है इसकी भी रिपोर्ट तलब की थी। जानकारीनुसार,उक्त प्रस्ताव सरकार द्वारा तलब उसी रिपोर्ट के क्रम में विभाग द्वारा भेजा गया है। बीते दिनों पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) के ईई एन.के.हिमांशु ने आवश्यक पुल-पुलियों की एक चेक लिस्ट डीएम को भेजे होने के तथ्य की तस्दीक की थी।
इन ग्रामीण क्षेत्रों में पुल-पुलिया निर्माण का प्रस्ताव सरकार को संप्रेषित है:
कियाजोरी-महराइडीह के बीच,दुलैया से दुलैया पीएमजीएसवाई पथ के बीच,माधोपुर-लाहाबन-अशनघठिया पथ,टीओ5-पोझा से पथरिया,टीओ5-पोझा से पथरिया पथ,कपसा से पांडेयडीह,बरदघट्ठा से सुंदरी, कियाजोरी से महराइडीह,बलुआडीह से पहड़िया पीएमजीएसवाई पथ,माधोपुर पथ,माधोपुर से कासजोर,बटपार से बेलचारी। इसके अलावा सोनो प्रखंड के पहाड़ से खंजर रोड,घोटारी से बिंझी रोड,बटिया से बुची रोड,बटिया से दहियारी रोड,कियाजोरी से फरियताडीह तथा पहाड़ से खंजर रोड के बीच पुल-पुलिया की जरूरत का प्रस्ताव भेजा गया बताया जाता है।
नेहरू युवा केंद्र झाझा ने आयोजित की प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता
फोटो-05 : नेहरू युवा केंद्र झाझा ने आयोजित की प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता
झाझा, नगर संवाददाता
मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र झाझा के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शहर के चंदवारी मैदान में आयोजित किया गया। डॉ सुरेंद्र निराला, छात्र नेता सूरज बरनवाल, हरिनंदन प्रजापति व नीतीश केसरी ने सम्मिलित रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि खेल हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक है। खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है। आज के युवा खेल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कृतिमान स्थापित किए हैं जो देश व राज्य के लिए गौरव का विषय है। इस खेल प्रतियोगिता में महिला कबड्डी, महिला एवं पुरुष बैडमिंटन, महिला एवं पुरुष 4़100 मीटर रिले दौड़ तथा फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित कराई गई है जिसमें सभी प्रखंडों में खेल पर जोर देते हुए कराई जा रही है। इस प्रखंड स्तरीय खेल में जीती हुई टीम को जिला स्तरीय खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा एवं युवतियों में खेल की भावना जगेगी तथा आने वाले समय में देश व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।मौके पर सचिन कुमार, रंजन कुमार, खुशबू कुमारी, सुरुचि कुमारी, सुखदा कुमारी,अंशिका कुमारी, ज्योति कुमारी, तनु यादव आदि दर्जनों उपस्थित रहे।
तीन दशक की सेवा के बाद विदा हुए एचएम के विदाई समारोह में जुटे हर तबके के लोग
फोटो-06 : एचएम के विदाई समारोह में उपस्थित लोग
झाझा,निज संवाददाता
लगभग तीन दशकों तक सरकार की सेवा के बाद उमवि,हरना हिंदी के प्रभारी एचएम सुनील कुमार निराला अंतत: मंगलवार को सरकार की सेवा से निवृत्त हो गए। स्कूल की शिक्षक बिरादरी एवं विद्यार्थियों के कुनबे से लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पूरी भव्यता व श्रद्धा भाव के साथ समारोह पूर्वक विदाई दी। उनके विदाई के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अधिकारी व पंचायतीराज प्रतिनिधियों से लेकर समाज के लगभग हर तबके के लोग मौजूद रहे। इनके अलावा स्थानीय महिला,पुरुष व बच्चों का भी हुजूम जुटा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक चक्त्रधारी यादव,तो संचालन स.शि रविश कुमार ने किया। मौके पर जिप सह जिप शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मदेव यादव,प्रो.रामावतार सिंह व बीईईओ एम.पी.सिंह आदि भी मौजूद रहे। सभी,खासकर स्थानीय ग्रामीणों का मानना था कि श्री निराला का बहुमुखी व्यक्तित्व उनके नाम के अनुरूप सच में ही निराला था। बता दें कि श्री निराला हमेशा शिक्षा के लिए ही समर्पित रहे। करीब तीस वर्ष पूर्व बांका जिले की एक वित्तरहित कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में शिक्षा-दान का सफर शुरू कर उमवि के एचएम की कुर्सी पर खत्म करने वाले श्री निराला इस दौरान कई स्कूलों में सेवारत रहे। और...जिस भी स्कूल में रहे उस इलाके के बच्चों की शिक्षा समेत बच्चों के व्यक्तित्व व चारित्रिक विकास पर भी उनका पूरा जोर रहा। मौके पर शिक्षिका सह श्री निराला की धर्मपत्नी सोनी कुमारी,अशोक कुमार,अर्जुन यादव,मो.समीन,उत्तम बर्णवाल,अरविंद कुमार,राजेश कुमार,श्यामसुंदर वर्मा,सत्यनारायण वर्मा,चांद खां,मो.फारूक आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
ग्राम सभा का आयोजन
बरहट, निज संवाददाता
बरहट पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया जितनी देवी ने की। ग्राम सभा में मुखिया ने सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को उसका लाभ लेने की बात कही। वहीं ग्राम सभा में उपस्थित पिपरामल फाउंडेशन के अभिषेक द्विवेदी तथा गुंजन किशोर चौधरी ने वित्तीय वर्ष 25- 26 के सात थीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
सभा मे सरपंच बुधनी देवी,पंचायत सचिव सकलदेव पंडित,कार्यपालक सहायक नबिता कुमारी,समाजसेवी बिट्टू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।