NCC Camp Guidance for KKCM College Cadets in Jamui वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एनसीसी की प्रासंगिकता पहले से ज्यादा बढ़ी है : प्राचार्य, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsNCC Camp Guidance for KKCM College Cadets in Jamui

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एनसीसी की प्रासंगिकता पहले से ज्यादा बढ़ी है : प्राचार्य

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एनसीसी की प्रासंगिकता पहले से ज्यादा बढ़ी है : प्राचार्य वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एनसीसी की प्रासंगिकता पहले से ज्यादा बढ़ी है

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 14 May 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एनसीसी की प्रासंगिकता पहले से ज्यादा बढ़ी है : प्राचार्य

जमुई, नगर प्रतिनिधि सोमवार को 4/4 कंपनी एनसीसी केकेएम कॉलेज कैडेट्स को ओटीसी बरौनी में होने वाले आगामी कैंप के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कॉलेज की प्राचार्य अजफर शमसी और केयरटेकर प्रोफेसर कैलाश पंडित ने कैंप में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। केकेएम कॉलेज के प्राचार्य अजफर शमसी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एनसीसी का महत्व, आवश्यकता और प्रासंगिकता पहले की बजाय आज ज्यादा बढ़ गई है। एनसीसी कैडेट को अनुशासन तो सिखाता ही है, साथ ही साथ देश सेवा का स्वर्णिम अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी भारत की युवाओं में देशभक्ति , नेतृत्व और सेवा भाव के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है ।

आज के वैश्विक और तकनीकी युग में जब युवा वर्ग भटकाव, तनाव और सामाजिक विघटन जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, एनसीसी एक सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान करता है। एनसीसी छात्रों में सहयोग की भावना का विकास करता है, जिससे वे समाज और राष्ट्र निर्माण में स्त्रिरय भूमिका निभा सकें। एनसीसी केयरटेकर प्रो कैलाश पंडित ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स में आत्मविश्वास, आत्मअनुशासन और साहस विकसित करता है। क्त्रेडिट से अपनी सेना में सेवा अनुभव को साझा किया और कैंप में अनुशासित रहकर ज्ञान अर्जित करने की बात कही। प्रो.कैलाश पंडित ने बताया कि आगामी कैंप में 37 कैडेट्स भाग लेंगे जिसमें 25 छात्र और 12 छात्राएं होगी। कैंप एटीसी 3 ओटीसी बरौनी में 16 मई से 25 मई तक संचालित होगा। मौके पर राजनीतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर एवं पूर्व एनसीसी केयरटेकर डॉ मनोज कुमार ने कहा कि एनसीसी का महत्व छात्रों के लिए कभी कम नहीं हो सकता है। आज तो इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। सामाजिक सेवा, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक सेवा, तथा राष्ट्र रक्षा के प्रति अहम भूमिका रही है। इस तरह की भूमिका आगे भी रहनी चाहिए। एनसीसी कैडेट्स में अनुशासन के साथ-साथ समाज व राष्ट्र सेवा के भाव कूट-कूट कर भरे होते हैं। एनसीसी कैडेट्स के लिए 'सी' सर्टिफिकेट का काफी महत्व होता है। मौके पर अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ अनिंदो सुंदर पोले, डॉ देवेंद्र कुमार गोयल तथा छात्र मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।