Hindi NewsBihar NewsJamui NewsNaxals Demand 10 Lakh Levy from Contractor for Bridge Construction in Bihar-Jharkhand

पुल निर्माण के संवेदक से नक्सलियों ने चिट्ठी देकर मांगी दस लाख की लेवी

पुल निर्माण के संवेदक से नक्सलियों ने चिट्ठी देकर मांगी दस लाख की लेवी पुल निर्माण के संवेदक से नक्सलियों ने चिट्ठी देकर मांगी दस लाख की लेवी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 15 Dec 2024 01:16 AM
share Share
Follow Us on

चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के बरमोरिया पंचायत के गुरूड़बाद गांव की समीप बिहार-झारखंड को विभाजित करने वाले मोहली नदी पर निर्माणाधीन पुल के संवेदक से नक्सलियों ने चिट्ठी देकर दस लाख रुपए लेवी की मांग की गई है। साथ ही प्रशासन को इसकी जानकारी देने पर मुंशी को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में संवेदक शिरोमणि यादव के आवेदन पर चिहरा थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुरुड़बाद स्थित मोहली नदी पर करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है। संवेदक ने आवेदन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइट पर आकर चिट्ठी दिए जाने की बात कही है। जिसमें 19 दिसंबर तक लेवी के रूप में दस लाख रुपए पहुंचाने के लिए कहा गया है। शनिवार को एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने पुल निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्यस्थल के मुंशी एवं नाइट गार्ड से पूछताछ की। उन्होंने संवेदक को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और बिना भय के कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। वहीं सिमाई इलाके में एसटीएफ एवं सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि पुलिस ने इस क्षेत्र में हाल ही में जेल से छूटे कई नक्सलियों से भी पूछताछ की है तथा उनकी गतिविधियों को भी खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें