Hindi NewsBihar NewsJamui NewsNaxal Case Fugitive Jayaram Murmu Arrested by SSB and Local Police

नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार

नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तारनक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 23 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार

नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार

गिरफ्तार जयराम मुर्मु के खिलाफ खैरा थाना में दर्ज है नक्सली मामले

एसएसबी व स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्यवाई में मिली सफलता

फ़ोटो- 10

परिचय - गिरफ्तार नक्सल कांड के आरोपी के साथ एसएसबी व स्थानीय पुलिस

सोनो, निज संवाददाता

वर्षों से फरार खैरा थाना क्षेत्र में वांछित नक्सली जयराम मुर्मू को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जयराम मुर्मू चकाई के चिहरा थाना क्षेत्र के माधूपुर गांव का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी के खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि जयराम मुर्मू सिमराढ़ाब जंगल से कहूआ जंगल की ओर घूम रहा है। सूचना के आधार पर एसएसबी की 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश के आलोक में कंपनी कमांडर मुकेश चूंडवाल के नेतृत्व में एसएसबी और चरका पत्थर पुलिस की संयुक्त टीम की गठन की गई। गठीत टीम द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान कहूआ गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पूछताछ में उसने अपना नाम जयराम मुर्मू बताया। इसके बाद टीम ने उसे हिरासत में लेकर चरका पत्थर कैंप लाया। वहां पूछताछ के बाद उसे खैरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया। गिरफ्तार नक्सल कांड के आरोपी जयराम मुर्मू के खिलाफ खैरा थाना में दो नक्सल कांड दर्ज हैं। पहला मामला कांड संख्या 168/13, जो 20 सितंबर 2013 को दर्ज हुआ था। इसमें धारा 147, 148, 149, 427, 436, 120(बी), 121 भादवि और 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के साथ 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22 यूएपीए एक्ट की धाराएं लगी हैं। दूसरा मामला कांड संख्या 169/13, जो 20 सितंबर 2013 को दर्ज हुआ था। इसमें धारा 147, 148, 149, 353, 326, 307, 302 भादवि और 27 आम्र्स एक्ट के साथ 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22 यूएपीए एक्ट की धाराएं लगी हैं।

चकाई बाजार में संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत

फंदे से लटककर युवती के आत्महत्या कर लेने की कही जा रही बात

सूचना पर श्मशान घाट से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चकाई ,निज प्रतिनिधि।

चकाई बाजार में एक युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान चकाई बाजार निवासी सुनील कुमार गुप्ता की 20 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन द्वारा चकाई पुलिस को बिना सूचना दिए ही आनन फानन में शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया। जिससे घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि बाद में सूचनापाकर चकाई थाना पुलिस ने श्मशान घाट से मृतका का शव कब्जे में ले लिया। कागजी खानापूर्ति के बाद शव कोपोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। पुलिस ने युवती के मोबाइल एवं फंदे के दुपट्टे को जब्त किया है। इस सबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। प्रारंभिक जांच में युवती द्वारा दुपट्टा के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। इस मामले में यूडी केस दर्जकर मामले में सभी बिंदुओं की छानबीन की जा रही है।

पुलिया से नीचे गिरी महिला मौत

सोनो, निज संवाददाता

शुक्रवार देर शाम सोनो-अगहरा पथ के करमटिया जंगल के पास पुलिया के नीचे गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही 112 टीम गंभीर रूप से जख्मी महिला को उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला चरकापत्थर थाना के सोनेलटाँड़ गांव के स्व. सितावी मांझी की पत्नी कलावती देवी बताई गई है। एसएचओ दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुल के नीचे घायल पड़ी महिला की सूचना डायल112 पर मिली डायल 112 टीम ने त्वरिक कार्यवाई करते हुए घायल महिला को उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया लेकिन उससे पूर्व महिला की मौत हो गई। मृतक के पुत्र मोहन मांझी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है।

जमुई के आईएएस प्रवीण ने आईएएस अनामिका के साथ हुई शादी

प्रवीण ने आईएएस की परीक्षा में लाया था 7वां रैंक

मंत्री सहित कई हस्तियों ने पहुंचकर दी बधाई

फोटो:

जमुई। जिले के चकाई निवासी सह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी प्रवीण कुमार ने उत्तराखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी अनामिका के संग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ने सात फेरे लेकर दांपत्य सूत्र में बंध गए। अंकित करने वाली बात है कि चकाई बाजार निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया में 07 वां रैंक हासिल किया किया है। उन्हें बिहार कैडर मिला। वे वर्तमान में हिलसा में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं। दोनों परिवार के सदस्य गोरखपुर पहुंच कर वैवाहिक समारोह में हिस्सा लिया और सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की। आईएएस प्रवीण बिहार के हिलसा में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं वहीं आईएएस अनामिका भी उत्तराखंड के गढ़वाल में एसडीएम का दायित्व संभाल रही हैं। नव दाम्पत्य का अभिनंदन समारोह चकाई में आयोजित किया गया जहां बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह , विधायक दामोदर रावत , सुरेश पासवान , पूर्व विधायक सावित्री देवी आदि हस्तियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और वर- वधु को आशीर्वाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें