8 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में मामलों के निष्पादन के लिए बनाए गए हैं 12 बेंच
8 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में मामलों के निष्पादन के लिए बनाए गए हैं 12 बेंच 8 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत व्

8 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में मामलों के निष्पादन के लिए बनाए गए हैं 12 बेंच 8 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में मामलों के निष्पादन के लिए बनाए गए हैं 12 बेंच
फोटो - 20
परिचय - जमुई व्यवहार न्यायालय की तस्वीर
जमुई, नगर प्रतिनिधि
8 मार्च को व्यवहार न्यायालय जमुई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चिन्हित वादों के सुगमता पूर्वक निष्पादन के लिए बेंचों का गठन कर लिया गया है। मामलों के निस्तारण के लिए कुल 12 बेंच बनाए गए हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर इन बेंचो का गठन किया गया है। इसमें व्यवहार न्यायालय जमुई के न्यायिक पदाधिकारी तथा उनके सहयोग के लिए अधिवक्ता एवं अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
बेंच संख्या एक में एडीजे द्वितीय कमला प्रसाद के साथ अधिवक्ता कुमार आनंद रहेंगे जिसमें समस्त बैंक (स्टेट बैंक एवं ग्रामीण बैंक को छोड़कर) तथा मोटर दुर्घटना बीमा से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बैंक संख्या 2 में एडीजे पांच अतुल सिंह तथा अधिवक्ता रिंकी कुमारी रहेगी जिसमें परिवार न्यायालय के सुलहनीय वाद तथा इलेक्ट्रिसिटी सबडिवीजन जमुई के मामले सुलझाए जाएंगे।
बेंच संख्या तीन में सीजीएम दिलीप कुमार राय के साथ अधिवक्ता प्रसादी साह रहेंगे जिसमें सीजेएम कोर्ट तथा एसीजेएम प्रथम के कोर्ट की एक्ट तथा श्रम विभाग के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या चार में एसीजेएम द्वितीय अमन पटनायक के साथ अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडे रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के सुलहनीय वाद के अतिरिक्त बिजली विभाग सबडिवीजन सिकंदरा के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
बैंक संख्या 5 में एसडीएम सत्यम के साथ अधिवक्ता रोहित शर्मा रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के लंबितवाद तथा वन विभाग के समस्त मामले तथा दूरसंचार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या 6 में मुनसिफ अनुभव रंजन के साथ अधिवक्ता यशवर्धन रहेंगे जिसमें खनन विभाग से संबंधित समस्त मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
बेन संख्या 7 में नेहा त्रिपाठी जुडिशल मजिस्ट्रेट के साथ अंजनी कुमार रहेंगे जिसमें इलेक्ट्रिसिटी सब डिवीजन झाझा के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
बेन संख्या आठ में भाविका सिंह जुडिशियल मजिस्ट्रेट के साथ अधिवक्ता सुमन कुमारी रहेगी जिसमें उनके कोर्ट के लंबितवाद के अलावा इलेक्ट्रिसिटी सब डिवीजन गिद्धौर के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या 9 में नाजिया खान जुडिशियल मजिस्ट्रेट के साथ अधिवक्ता श्वेता कुमारी रहेगी जिनमें उनके कोर्ट के मामलों के अतिरिक्त माफ ताल विभाग के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
बेंच संख्या 10 में मृणाल आर्यन जुडिशियल मजिस्ट्रेट के साथ अधिवक्ता अमरनाथ पांडे रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के मामलों के अतिरिक्त दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
बेंच संख्या 11 में अनिमेष रंजन जुडिशियल मजिस्ट्रेट के साथ अधिवक्ता सद्दाम हुसैन रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के लंबित वाद के अतिरिक्त स्टेट बैंक के लोन मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
बेन संख्या 12 में एहसान रशीद जुडिशियल मजिस्ट्रेट के साथ अधिवक्ता शिवदास पंडित रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के लंबित वादों का निस्तारण किया जाएगा।
प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया की बेंच इस ढंग से बनाई गई है कि भीड़भाड़ कम से कम हो और लोग सुगमता से अपने वादों का निस्तारण करा सके। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।
गिद्धौर कोल्हुआ बायपास सड़क रहा एक घंटे जाम
आम अवाम हर रोज जाम से हो रहा परेशान
फोटो - 21
परिचय - गिद्धौर कोल्हुआ भाया जमुई बाईपास मार्ग पर लगे जाम की तस्वीर
गिद्धौर, निज संवाददाता
गिद्धौर से कोल्हुआ होते हुए जमुई तक जानेवाली बाईपास मार्ग बुधवार की सुबह आठ बजे से नौ बजे तक पूरी तरह जाम रहा। कोल्हुआ बाईपास मार्ग पर बालू बंदोबस्त घाट से बालू लाद कर जा रहे भारी मालवाहक वाहनों के सड़क पर अत्यधिक आवगमन से गिद्धौर से लेकर कोल्हुआ चौक तक मालवाहक ट्रकों की यहां लंबी कतार लग गयी। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक नदी घाट से बालू लादकर जा रहा मालवाहक ट्रकों के गिद्धौर कोल्हुआ बायपास सड़क के कुमरडीह गांव के निकट अधिक संख्या में आवगमन से सड़क पर भीषण जाम लग गया। जिसकी वजह से पठन-पाठन को ले निजी विद्यालय जाने वाले दर्जनों बच्चे जाम की वजह से स्कूल बस के नही आने से स्कूल भी नही जा सके। वहीं वाहनों के अत्यधिक दवाब के कारण बायपास सड़क की स्थिति भी बद से बदतर हो गयी है। वहीं इस सड़क पर आवगमन ठप पड़ जा रहा है। जिससे क्षेत्र वासियों को हर रोज लग रहे यहां जाम की वजह से काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। वहीं कई यात्री वाहन जाम में फंसे रहे। सड़क जाम नही टूटने पर सभी यात्री अपना अपना सामान उठा पैदल ही गंतब्य स्थान को बमुश्किल से किसी अन्य मार्ग से जाते देखे गये। लेकिन जाम की स्थिति जस की तस बनी रही। क्षेत्र वासियों ने इस बाईपास सड़क पर हर रोज लग रहे जाम की समस्या से स्थानीय प्रशासन को निजात दिलाने की मांग की है।
बोरिंग का किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, खंडहर में बदला पंप घर
खुद की व्यवस्था से सिंचाई करने को मजबूर हैं किसान
फोटो - 22
परिचय - खंडहर बना पंप घर
झाझा, नगर संवाददाता
झाझा के हथिया पँचायत अंतर्गत भलगोड़ी गांव में नदी किनारे बनी स्टेट बोरिंग काफी लंबे समय से खंडहर में तब्दील है। विभागीय उदासीनता क शिकार यह पंप घर अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है। आम जनों को अन्न उत्पादन कर उपलब्ध कराने वाले किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार के द्वारा लगाए गए स्टेट बोरिंग शोभा की वस्तु बनी हुई है। किसानों को सिंचाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पंप घर में अंदर ना मोटर है ना बिजली का बोर्ड या तार।मकान में लगे खिड़की व दरवाजा भी गायब हैं। किसानों को सिंचाई के लिए महंगे डीजल खरीद कर पटवन करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर खेती की लगत पैर पड़ रहा है। स्टेट बोरिंग बंद रहने से भलगोड़ी, हथिया, अंबा गांव के किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी नहीं होती कारवाई खंडहर बनी बोरिंग को पुनर्जीवित करने के लिए वर्षों पहले ग्रामीणों व किसानों ने प्रखंड प्रशासन से लेकर जिले के संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की। बार-बार अनुरोध के बावजूद विभागीय अधिकारी इस दिशा में सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं।क्षेत्र के किसान हताश व निराश हैं। लगभग 10 वर्षों से खंडहर अवस्था में रहने के कारण सिंचाई में काफी परेशानी हो रही है। किसान नागेंद्र कुमार,अरविंद यादव,आजाद कुमार,निरंजन सिंह,गोपाल सिंह सहित अन्य ने बताया की अभी मक्का व गेंहू फसल का मौसम है। मक्का, गेहूं की खेती में सिंचाई की अहम भूमिका होती है। जब सरकारी नलकूप चालू अवस्था में था तो महज 200 से 400 रुपए में एक एकड़ में सिंचाई हो जाया करती थी। लेकिन अभी पंपसेट से महंगे डीजल खरीद कर पटवन करना काफी महंगा साबित हो रहा है। किसानों ने कहा कि एक तो वैसे ही किसान मंहगे खाद व बीज को लेकर त्रस्त रहते हैं। ऊपर से पंप सेट से पटवन करना खेती की लागत में और इजाफा कर रहा है।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कपड़ा व्यवसाई युवक गंभीर रूप से घायल
फोटो - 23
परिचय - घायल को उठाकर वाहन में रखते पुलिस जवान
चकाई,निज प्रतिनिधि।
चकाई देवघर मुख्य मार्ग में अडीडीह गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान माधोपुर बाजार निवासी बम भोला साह के नाती सोमू साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमू साह बाइक से चकाई बाजार से वापस माधोपुर लौट रहा था। इसी क्रम में चकाई देवघर मुख्य मार्ग चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडीडीह गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक जेसीबी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जबकि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोग द्वारा सूचना पाकर चंद्रमंडीह थाने के एसआई मनीष कुमार मिश्रा 112 डायल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उठाकर पुलिस वाहन से इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक द्वारा गेल युवक को गंभीर स्थिति में देवघर के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि देवघर से भी उसे चिंताजनक हालत में बंगाल के दुर्गापुर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि घायल युवक के मंझले भाई की 7 मार्च को शादी है। इसी को लेकर वह चकाई बाजार से कुछ जरूरी कार्य से आया था और कार्य कर वापस घर लौट रहा था। दुर्घटना के बाद घटना में शामिल जेसीबी मौके से भाग निकला। जेसीबी स्थानीय ही बताया जाता है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है । जबकि जेसीबी वाहन की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।