Hindi NewsBihar NewsJamui NewsNational Lok Adalat Scheduled on May 10 in Jamui with Eight Designated Benches

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 9 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल

जमुई । नगर प्रतिनिधि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को किया जाएगा। इसकी तैयारी विगत एक महीना से की जा रही थी। राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों के सफलतापूर्वक निस्तारण के लिए कुल आठ बैंकों का सृजन किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर आठ बेंच का गठन किया गया है। बेंच नंबर एक में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सत्यनारायण शिव हरे के साथ अधिवक्ता सुमन कुमारी रहेगी। इस बेंच में परिवार न्यायालय में लंबित वैवाहिक बाद, मोटर दुर्घटना से संबंधित वाद तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक ऋण मामलों का निष्पादन किया जाएगा।

बेंच नंबर दो में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाकसो न्यायालय महेश्वर दुबे के साथ अधिवक्ता आलोक कुमार रहेंगे । इस बेंच में खनन विभाग से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 3 में एसीजेएम तृतीय चंद्र बोस कुमार सिंह के साथ अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शर्मा रहेंगे जिसमें सीजीएम ,एसीजेएम प्रथम द्वितीय तथा एसीजेएम तृतीय के लंबित सुलहनीय वादों का निस्तारण किया जाएगा। बेंच संख्या चार में सत्यम एसडीजेएम के साथ अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के सुलहनीय वादों के अतिरिक्त विद्युत विभाग सबडिवीजन झाझा के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 5 में भाविका सिंहा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ अधिवक्ता यशवर्धन एवं राजकुमार यादव रहेंगे जिसमें उनके न्यायालय में लंबित वादों के अतिरिक्त प्रभारी न्यायालय नाजिया खान में लंबित वादों के अलावा वन विभाग , श्रम विभाग, टेलीफोन, मापतोल, तथा विद्युत विभाग सबडिवीजन जमुई के लंबित वादों का निस्तारण किया जाएगा। बेंच संख्या 6 में अनिमेष रंजन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ राकेश राज अधिवक्ता रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट में लंबित सुलहनिय वाद मृणाल आर्यन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के लंबितवाद, विद्युत विभाग सबडिवीजन सिकंदरा के अतिरिक्त बिहार ग्रामीण बैंक के ऋण वादों का निस्तारण किया जाएगा। बैंच संख्या सात में एहसान रसीद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ अधिवक्ता महेंद्र नारायण रहेंगे जिसमें उनके कोर्ट के लंबित सुलहनीय वादों के अतिरिक्त विद्युत विभाग सबडिवीजन गिद्धौर के अतिरिक्त समस्त बैंकों के ऋण ( स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक छोड़कर) मामलों का निष्पादन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने समस्त लोगों का आवाहन किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने विरुद्ध लंबित वादों का निस्तारण सुगमता पूर्वक करें तथा इस आयोजन को सफल बनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें