Hindi NewsBihar NewsJamui NewsMystery Surrounds Discovery of Decomposed Body in Lachuad s Dhanimatri Village Canal

लछुआड़ के धनिमातरी गांव के नहर से एक अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद

लछुआड़ के धनिमातरी गांव के नहर से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया गया है कि यह शव लगभग 10 दिन पुराना है। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 23 Feb 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
लछुआड़ के धनिमातरी गांव के नहर से एक अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद

लछुआड़ के धनिमातरी गांव के नहर से एक अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद लछुआड़ के धनिमातरी गांव के नहर से एक अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद

पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि शव 10 दिन है पुराना

शव की पहचान के लिए जुटी पुलिस

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि

लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लछुआड़-कुण्डघाट सड़क से धनिमातरी गांव जाने के नहर वाले रास्ते में एक झाड़ी के समीप से शनिवार को लावारिस अवस्था में एक युवक का सड़ा गला स्थिति में शव बरामद हुआ। शव काफी दिन पुराना था और शव पर कीड़े पड़ चुके थे। शव की स्थिति को देख कर उसके लगभग दस दिन पुराना होने की आशंका जतायी जा रही है। शनिवार को मवेशी चरा रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना लछुआड़ पुलिस को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने स्तानीय लोगों के माध्यम से शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शव का शिनाख्त नहीं किया जा सका। शव पूरी तरह से सड़ गल चुका था। वहीं शरीर पर कीड़े पर चुके थे। पुलिस के द्वारा फिनाइल मंगवा कर शरीर पर छिड़कवाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव 30-35 वर्ष के युवक का प्रतीत हो रहा। शव के शरीर पर काला रंग का फुल टीशर्ट व हाथ में कड़ा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था। वहीं किसी जानवर के द्वारा शव को खींच कर झाड़ी से बाहर निकाला गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि शव की बरामदगी के उपरांत उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के उपरांत शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मैट्रिक परीक्षा :

अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 563 रहे अनुपस्थित

जमुई।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के छठे दिन शनिवार को 34 परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई। परीक्षा के छठे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दोनों पालियों में 563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में 14143 में से 13856 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 287 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 14114 में से 13838 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 276 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से एक्टिव मोड में कार्य कर रही थी। जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा में शामिल वीक्षकों को भी कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।

मनीष स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट जिनहरा में 16 टीम ने लिया भाग

उदघाटन मैच में मटिया ने तेलियाडीह को छह विकेट से हराया

फाइनल मैच दस मार्च को होगा, विजेता टीम को पांच हजार रुपए और उपविजेता टीम को तीन हजार रुपए का दिया जाएगा पुरस्कार

फोटो - 11

परिचय - लक्ष्मीपुर के जिनहरा खेल मैदान में टूर्नामेंट का उदघाटन करते पूर्व मंत्री दामोदर रावत

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता

प्रखंड के काला पंचायत के उच्च विद्यालय जिनहरा में मनीष स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें सोलह टीम ने भाग लिया। उदघाटन मैच मटिया और तेलियाडीह टीम के बीच हुआ। जिसका उदघाटन पूर्व मंत्री सह झाझा के जद यू विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर किया। उदघाटन के बाद पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि मैच खेल भावना से खिलाड़ी को खेलना चाहिए। हारने वाले टीम को हार की समीक्षा कर अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। खेल के क्षेत्र में बेहतर कर युवा अपना केरियर बना सकते हैं। जिसमें मेहनत और लगन की जरूरत होती है। टूर्नामेंट आयोजक त्रिभुवन कुमार को उन्होंने इस कार्य के लिए बधाई दिया। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय लेकर उसका हौसला बढ़ाया। उदघाटन मैच में मटिया ने तेलियाडीह को छह विकेट से हराया। खेल के दौरान अंपायर की भूमिका में प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, स्कोरर की भूमिका में दिलखुश कुमार और कॉमेंटेटर की भूमिका में उत्तम कुमार और सोनू कुमार को अधिकृत किया गया। फाइनल मैच दस मार्च को खेला जाएगा। आयोजक त्रिभुवन कुमार ने बताया कि विजेता टीम को प्रमुख विंदु कुमारी के सौजन्य से पांच हजार और उपविजेता टीम को मुखिया रणधीर यादव की और से तीन हजार रुपए की नगद राशि बतौर पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट आयोजन को लेकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है।

यज्ञ के आयोजन से समाज मे तैयार होता है शान्ति व सद्भाव का माहौल:-मंत्री

फ़ोटो- 12

परिचय - यज्ञ स्थल पर उपस्थित मंत्री व अन्य

सोनो, निज संवाददाता

यज्ञ के आयोजन से शांति, सामाजिक सद्भाव के साथ साथ आत्म शुद्धि का वातावरण तैयार करता है। इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन से समाज मे सद्भाव व आपसी भाईचारा का माहौल बनता है जो समाज को एक सकारात्मक दिशा देती है। उक्त बातें प्रखंड के महेश्वरी में चल रहे श्री श्री 108 रामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ में मत्था टेकने पहुंचे विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। उन्होंने यज्ञ स्थल और मन महेश मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र में शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इसे शांति और नियम के तहत संपन्न करें। पूजा समिति के सदस्यों ने उन्हें पवित्र चादर भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर जगत मोहन पांडेय, मुकेश पांडेय, राजेश पांडेय, मृत्युंजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह, जूना सिंह, टुनटुन सिंह, विपिन राय, गौतम राय, प्रीतम सिंह, अभय सिंह, बलवंत सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें